Moolank Predictions 2025: साल 2025 में राहु-मंगल बढ़ाएंगे इन मूलांक वालों की परेशानी! जान लीजिये उपाय

अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के आधार पर जातक के भविष्य का आकलन लगाया जाता है। ज्योतिष की इस विधा के अनुसार नया साल यानी 2025 मूलांक 4 वालों के लिए खतरे की घंटी बजाने वाला है।

By :  Desk
Updated On 2024-12-11 22:31:00 IST
नया साल यानी 2025 मूलांक 4 वालों के लिए खतरे की घंटी बजाने वाला है।

Moolank Predictions 2025: अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के आधार पर जातक के भविष्य का आकलन लगाया जाता है। ज्योतिष की इस विधा के अनुसार नया साल यानी 2025 मूलांक 4 वालों के लिए खतरे की घंटी बजाने वाला है। ऐसे में इन्हें काफी सावधान रहना होगा। दरअसल, मूलांक 4 पर हर्शल ग्रह और राहुल का प्रभाव होता है, जिसके चलते ये स्वभाव से मजाकिया, चंचल, भावुक और संवेदनशील रहते है। 2025 में ये जातक राहु-मंगल से प्रभावित रहेंगे। 

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 उनका होता है, जिनकी जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 होती है। साल 2025 में 4 मूलांक के जातकों पर राहु और मंगल का प्रभाव रहेगा, जिससे इन जातकों को रुपये-पैसे की तंगी से जूझना पड़ सकता है। इसलिए इन जातकों को जिम्मेदारी से अपने खर्च पर ध्यान रखना होगा। 

ज्योतिषियों के मुताबिक, नया साल मूलांक 4 वालों के अनुकूल नहीं है। इन जातकों को धन निवेश करने से बचना होगा, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा सोना-चांदी खरीदते समय ध्यान रखें, यहां भी नुकसान संभव है। निवेश करने के लिए समझदार व्यक्ति से परामर्श अवश्य लें। इसके अलावा आपको पेट से जुड़ी बीमारियों से बचना होगा। साथ ही दूसरे लोगों से बातचीत में वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा लोगों के बीच हंसी के पात्र बन सकते है। 

राहु-मंगल प्रभाव से मुक्ति का उपाय
(Rahu Mangal Mukti Ka Upay) 

मूलांक 4 के लोगों को 2025 में राहु-मंगल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए पूजा-पाठ पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इन जातकों को कालभैरव की नियमित पूजा करने से लाभ मिलेगा। साथ ही प्रथम पूज्य गणेश जी की आराधना करना न भूलें। ऐसा करने पर इन जातकों को सभी परेशानियां दूर होने लगेंगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News