Rahu Ketu Gochar 2025: अगले साल राहु-केतु करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह कहा गया है। जिन भी जातकों की कुंडली में राहु और केतु की स्तिथि मजबूत हो जाए, उसे हर तरह से नुकसान होना शुरू हो जाते है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-26 07:21:00 IST
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह कहा गया है।

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह कहा गया है। जिन भी जातकों की कुंडली में राहु और केतु की स्तिथि मजबूत हो जाए, उसे हर तरह से नुकसान होना शुरू हो जाते है। राहु-केतु गोचर प्रभाव से लोगों की जिंदगी अधिकांश बार बर्बाद ही होती है, लेकिन कई बार ये भाग्य उदय करने वाले भी साबित हो जाते है। अब अगले साल 2025 में 18 मई को राहु ग्रह मीन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और केतु कन्या से सिंह राशि में। 

ज्योतिष के मुताबिक राहु के कुंभ राशि में और केतु के सिंह राशि में गोचर से राशिचक्र की सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। इनमें से 4 राशियां ऐसी है, जिन्हें राहु-केतु गोचर से जबरदस्त लाभ होने वाला है। चलिए जानते है उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

मकर राशिफल -राहु-केतु गोचर 2025
(Makar Rashifal Rahu Ketu Gochar) 

राहु-केतु गोचर प्रभाव से मकर राशि के जातकों के जीवन में खुशहाली आएँगी। आकस्मिक धनलाभ और यात्रा के योग बनेंगे। पारिवारिक रिश्ते सुधरेंगे। 

वृश्चिक राशिफल -राहु-केतु गोचर 2025
(Vraschik Rashifal Rahu Ketu Gochar) 

राहु-केतु गोचर प्रभाव से वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में नया वाहन योग है। धन-संपदा बढ़ेगी और मांगलिक कार्य में सम्मलित होंगे। विवाह योग बनेंगे। 

मिथुन राशिफल -राहु-केतु गोचर 2025
(Mithun Rashifal Rahu Ketu Gochar) 

राहु-केतु गोचर प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ, पुराने निवेश का फायदा और कारोबार में नई डील्स का बेहतरीन लाभ मिलेगा। 

मेष राशिफल -राहु-केतु गोचर 2025
(Mesh Rashifal Rahu Ketu Gochar) 

राहु-केतु गोचर प्रभाव से मेष राशि के जातको को परिवार का साथ मिलेगा। साथ ही नया बिज़नेस शुरू कर सकेंगे और धार्मिक यात्राओं में शामिल होंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News