Grah Kalesh Ke Upay: जानें पति-पत्नी के बीच रोज झगड़ों की ज्योतिषी वजह, इस चमत्कारी मंत्र से होगा समाधान

पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव दो परिवारों की आपसी असहमति की वजह से होता है। ऐसा होने पर दाम्पत्य जीवन में तनाव अंदर तक व्यक्ति को घेर लेता है। आज के दौर में रिश्ते बिगड़ने

By :  Desk
Updated On 2024-09-28 07:15:00 IST
पति-पत्नी, सास-बहु या पिता-पुत्र के झगडे घर में नकारात्मकता का संचार करते है।

Grah Kalesh Ke Upay: परिवार के सदस्यों के बीच अनबन होना आम बात है। हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, जिन परिवारों में लड़ाई-झगड़े होते रहते है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है। पति-पत्नी, सास-बहु या पिता-पुत्र के झगडे घर में नकारात्मकता का संचार करते है। इन सब से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है और वहां एक पल के लिए भी रहना पसंद नहीं करती है। ऐसी स्थिति में परिवार में आर्थिक तंगी और अन्य परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। 

पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव दो परिवारों की आपसी असहमति की वजह से होता है। ऐसा होने पर दाम्पत्य जीवन में तनाव अंदर तक व्यक्ति को घेर लेता है। आज के दौर में रिश्ते बिगड़ने पर तलाक तक की नौबतें आ जाती है। लेकिन यदि आप इन सब से बचना चाहते है, तो ज्योतिषी उपाय बताये गए है। 

दांपत्य जीवन में क्लेश की वजह
(Dampatya Jeevan me Kalesh Ki Vjha)

  • - पति या पत्नी की कुंडली के सप्तम भाव में शनि का होना अथवा गोचर करना। 
  • - पति या पत्नी की कुंडली के सप्तम या अष्टम भाव पर राहु, केतु अथवा सूर्य का बैठना। 
  • - पति और पत्नी की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती का चलना भी तलाक की वजह बनता है। 
  • - शुक्र की गुरु में दशा या गुरु में शुक्र की दशा का चलना भी क्लेश की वजह बनता है। 

पति को खुश रखने के उपाय
(Pati Ko Khush Rakhne Ke Upay)

विवाहित महिला को अपने पति की अप्रसन्नता को दूर करना बेहद जरुरी होता है। यह इसलिए भी क्योंकि यदि पति प्रसन्न नहीं है, तो वैवाहिक जीवन में कलह बनी रहती है। ऐसी स्तिथि में विवाहित महिलाओं को पूरी आस्था के साथ भोलेनाथ और मां पार्वती की सोमवार को निम्न मन्त्र के साथ पूजा करनी चाहिए। 

ऊँ क्लीं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पतिवेदनम्.
उर्वारुकमिव बन्धनादितो मुक्षीय मामृतात् क्ली ऊँ

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News