Budhwar Ke Upay: सिर्फ बुधवार को ही करें ये 4 करिश्माई उपाय, पैसे से जुड़ी परेशानियां होती है छूमंतर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने आय और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। विधि-विधान से भगवान गणेश जी की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्ति

By :  Desk
Updated On 2024-04-09 19:57:00 IST
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय दिए है, जिन्हें बुधवार के दिन करने से जीवन में धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है।

Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन गणपति के निमित्त उपवास रखा जाता है। बुधवार को न सिर्फ गणेश जी बल्कि ग्रहों के राजकुमार बुध देव की भी उपासना की जानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने आय और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। विधि-विधान से भगवान गणेश जी की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्तिथि मजबूत होती है। 

धार्मिक मान्यता है कि, बुधवार के दिन भगवान गणेश जी सच्चे मन से आराधना करने से जीवन के सभी शुभ कार्यों में व्यक्ति को सिद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय दिए है, जिन्हें बुधवार के दिन करने से जीवन में धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। चलिए जानते है 3 चमत्कारी उपाय- 

- यदि आप जीवन में चल रही आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते है, तो हर बुधवार को स्नान-ध्यान के बाद भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा में गणपति जी को शमी के पत्ते अर्पित करें। आरती के पश्चात शमी के पत्ते को पीले रंग के वस्त्र में बांध तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आय वृद्धि होती है। 

- यदि आप अपने करियर और कारोबार में तरक्की चाहते है, तो बुधवार के दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करें। इसके बाद साबुत मूंग का दान करें। हर बुधवार ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्तिथि मजबूत होने लगती है और कारोबार व करियर में तरक्की के नए-नए मार्ग खुलने लगते है। 

- यदि आप मनोकामना पूरी करवाना चाहते है, तो बुधवार के दिन अपने कार्यस्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। आप चाहे तो कार्यस्थल या तिजोरी में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा रख सकते है। हर बुधवार इनकी पूजा करें। ऐसा करने से गणेश जी का आशीर्वाद सदा बना रहता है। 

- यदि आप अपनी कुंडली में स्तिथ बुध ग्रह की स्तिथि को मजबूत करना चाहते है, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश और मां गौरी की पूजा-आराधना करें। मां गौरी को श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। लगातार 16 बुधवार यह उपाय करने से व्यक्ति के मन की इच्छा पूरी होती है और कुंडली में बुध-शुक्र मजबूत होते है। 
 

Similar News