Durga Ashtami 2025: दुर्गा अष्टमी पर घर में करें ये 3 सरल और सिद्ध उपाय, देवी कृपा से दूर होंगे सारे संकट

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को नवरात्रि का आठवां दिन है। इस दिन माता दुर्गा की पूजा करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, यह तिथि 4 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रही

By :  Desk
Updated On 2025-04-03 08:05:00 IST
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को नवरात्रि का आठवां दिन है।

Kanya Pujan Durgaashtami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को नवरात्रि का आठवां दिन है। इस दिन माता दुर्गा की पूजा करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, यह तिथि 4 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रही है। माता दुर्गा को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा के भागी बनने के लिए आप दुर्गा अष्टमी पर कुछ सरल उपाय कर सकते है, जो आपको जीवन में चल रही आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाएंगे। साथ ही सुख-समृद्धि संचार भी करेंगे। 

दुर्गाष्टमी के सरल और सिद्ध उपाय
(Durgashtami 2025 Simple and Proven) 

- भाग्य मजबूती के लिए

दुर्गाष्टमी के दिन एक पान का पत्ता लेकर आएं। इस पत्ते में एक गुलाब या फिर गुड़हल का फूल रखें। इसके बाद इसे देवी के मंदिर में अर्पित कर दें। कहते है, इस उपाय को करने से आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी। आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलने लगेगा। साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होगा। 

- धन बढ़ोतरी के लिए

दुर्गाष्टमी के दिन 1 साबुत हल्दी और 5 सफ़ेद कौड़िया लेवें। नहीं गाय माता के माथे से छुआकर अपने घर ले आएं और पैसे वाले स्थान पर रख दें। इस उपाय को करने से आपके जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियां दूर होंगी। साथ ही आमदनी बढ़ेगी और करियर में तरक्की के योग भी निर्मित होने लगेंगे। 

- कष्टों से मुक्ति के लिए

दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा को तुलसी के पत्तों का हार अर्पित करें। साथ ही अष्टलक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें। दुर्गाष्टमी के दिन किया गया यह कार्य आपको माता का आशीर्वाद दिलाएगा। इस उपाय से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों का अंत होगा। आपका मानसिक तनाव भी दूर होने लगेगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News