2025 Navratri Ke Upay: नवरात्रि के दिनों में करें ये 9 चमत्कारी उपाय, रुपये-पैसे से तिजोरी भर देंगी देवी दुर्गा

नवरात्रि के पवित्र दिनों में सच्ची आस्था से माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होते है। सनातन धर्म में इन दिनों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। न

By :  Desk
Updated On 2025-03-31 07:47:00 IST
नवरात्रि के प्रत्येक दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए।

2025 Navratri Ke Upay: नवरात्रि के पवित्र दिनों में सच्ची आस्था से माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होते है। सनातन धर्म में इन दिनों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। नवरात्रि के दौरान अपनी पूजा और आस्था से आप मां को प्रसन्न करने में सफल रहते है, तो मां आपको जीवनभर किसी कष्ट में रहने नहीं देगी। अधिकांश लोग आर्थिक तंगी का सामना करते है और नवरात्रि में मां से अपने कारोबार और करियर के लिए प्रार्थना करते है। इसके लिए उन्हें नवरात्रि की अवधि में ही कुछ ज्योतिषीय उपाय करना चाहिए। यह उपाय से माता प्रसन्न होती है और घर-परिवार में धन समृद्धि प्रदान करती है। 

धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि के उपाय
(Navratri Upay for Getting Wealth)

  • - नवरात्रि के प्रत्येक दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। 
  • - नवरात्रि के 9 दिन अखंड दीपक के साथ-साथ सुबह-शाम घी या तेल का दीपक 4 लौंग डालकर प्रज्ज्वलित करें। 
  • - नवरात्रि के 9 दिन सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें। 
  • - नवरात्रि के कोई भी एक दिन लाल रंग की ध्वजा देवी माता के मंदिर में जाकर चढ़ा आएं। 
  • - देवी माता को ताजा पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर अर्पित करना चाहिए। 
  • - नवरात्रि के प्रत्येक दिन माता दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाना चाहिए। 
  • - मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी माता को चढ़ाने चाहिए। इसके बाद इन्हें गरीबों को दान देना चाहिए। 
  • - छोटी कन्याओं को छोटे-छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर और लाल रंग का उपहार देकर पूरी भेंट करें। 

नवरात्रि के दिनों में किसी भी एक दिन घर-परिवार में सोने या चांदी से निर्मित कोई भी शुभ सामग्री लेकर आनी चाहिए। इसमें स्वस्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश, दीपक, गरुड़, घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र, आचमनी, मुकुट या त्रिशूल शामिल हो सकता है। इनमें से कोई भी चीज खरीदकर लाएं और मां के चरणों में समर्पित कर दें। फिर शेष नवरात्रि के दिनों में इसकी पूजा करें। इसके पश्चात अंतिम नवरात्रि के दिन इन्हें लाल कपडे में बांधकर तिजोरी के समीप रख दें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Similar News