Krishna Bhajan Lyrics: जन्माष्टमी पर कृष्ण भजनों की धूम, देखें टॉप 5 पॉपुलर सॉन्ग के वीडियो

Krishna Bhajan Lyrics: लोकप्रिय कृष्ण भजन लिरिक्स पढ़ें – छोटी-छोटी गैया, कौन कहता है भगवान आते नहीं, बांके बिहारी लाल, राधे-राधे जपो आदि।

By :  Desk
Updated On 2025-08-16 22:28:00 IST

कृष्ण भजन लिरिक्स | Video: छोटी-छोटी गैया, बांके बिहारी, राधे-राधे

Krishna Bhajan Lyrics: भगवान श्रीकृष्ण के भजनों में अद्भुत शक्ति है, जो मन को भक्ति और आनंद से भर देती है। "छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल", "कौन कहता है भगवान आते नहीं", "मेरे बांके बिहारी लाल", "श्याम तेरी बंसी", "राधे-राधे जपो" जैसे भजनों के बोल हर भक्त को श्याम के प्रेम में डूबो देते हैं। यहाँ आपको लोकप्रिय कृष्ण भजनों के हिंदी लिरिक्स एक ही स्थान पर मिलेंगे।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल (Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal Lyrics)

Full View

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,

छोटो सो मेरो मदन गोपाल !

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल,
बीच में मेरो मदन गोपाल !

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल,
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल !

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

घास खाए गैया दूध पीवे ग्वाल,
माखन खावे मेरो मदन गोपाल !

छोटी-छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ,
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल !

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

छोटी छोटी सखियां मधुबन बाग,
रास राचावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

कौन कहता हे भगवान आते नहीं (Koun Kahta Hai Bhagwan Aate Nahi Lyrics)

Full View

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

बिन बुलाये आएंगे

श्याम रेह ना पायेंगे

तेरी पीड़ा तेरे दुःख

श्याम सेह ना पायेंगे

बिन बुलाये आएंगे

श्याम रेह ना पायेंगे

तेरी पीड़ा तेरे दुःख

श्याम सेह ना पायेंगे

आस्था से पूरी

बंद करके आँखों को

दिल से तुम बुलाओ तो सही

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं

लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं

लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

कोई छोटा ना बड़ा

सब बराबर है यहाँ

राम के हैं हम सभी

राम सबके हैं यहाँ

मन में श्रद्धा हो अगर

तो मना वो ना करे

चाहे झूठा ही सही

भोग वो स्वीकार लें

भाव जिसका मन में

राम के लिए पूरा

वो मना करेंगे ही नहीं

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं

लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं

लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं

कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान नाचते नहीं

गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

कौन कहते हैं भगवान नाचते नहीं

गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं

राम नारायणं जानकी वल्लभं

3. राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी (Radhe Radhe Japo Chale Ayenge Bihari Lyrics)

Full View

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी,

आएँगे बिहारी चले आएंगे बिहारी,

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी।।

राधा मेरी चंदा,

चकोर है बिहारी,

राधा मेरी चंदा,

चकोर है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी मिश्री,

तो स्वाद है बिहारी,

राधा रानी मिश्री,

तो स्वाद है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी गंगा,

तो धार है बिहारी,

राधा रानी गंगा,

तो धार है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी तन है तो,

प्राण है बिहारी,

राधा रानी तन है तो,

प्राण है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी सागर,

तरंग है बिहारी,

राधा रानी सागर,

तरंग है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी मोहनी,

तो मोहन बिहारी,

राधा रानी मोहनी,

तो मोहन है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा मेरी गोरी तो,

साँवरे बिहारी,

राधा मेरी गोरी तो,

साँवरे बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी भोली भाली,

चंचल बिहारी,

राधा रानी भोली भाली,

चंचल बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी नथनी,

तो कंगन बिहारी,

राधा रानी नथनी,

तो कंगन बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।।

राधा रानी मुरली,

तो तान है बिहारी,

राधा रानी मुरली,

तो तान है बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,

राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी,

आएँगे बिहारी चले आएंगे बिहारी,

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी।।

4. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम (Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Lyrics)

Full View

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

लोग करे मीरा को यूं ही बदनाम

सांवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरें, बंसीबट की छैया

किसका नहीं है -कहो कृष्ण कन्हैया

श्याम का दीवाना तो सारा बृजधाम

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

सांवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाए

जिसके मन भाए वह उसी के गुण गाए

कौन नहीं - कौन नहीं, बंसी की धुन का गुलाम

राधा का भी श्याम, वो तो मीरा का भी श्याम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी - कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

लोग करे मीरा को यूं ही बदनाम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

5. मेरे बांके बिहारी लाल लिरिक्स (Mere Banke Bihari Lal Lyrics)

Full View

मेरे बांके बिहारी लाल,

तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

नजर तोहे लग जाएगी।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका।

प्यारा लागे तेरा पीला पटका।

तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

नजर तोहे लग जाएगी ॥

मेरे बांके बिहारी लाल...॥

तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।

प्यारा लागे तेरा नीला पटका।

तेरे गुंगार वाले बाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

नजर तोहे लग जाएगी ॥

मेरे बांके बिहारी लाल...॥

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका।

प्यारा लागे तेरा काला पटका।

तेरे गल में वैजयंती माल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

नजर तोहे लग जाएगी ॥

मेरे बांके बिहारी लाल...॥

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

नजर तोहे लग जाएगी।

टॉप 10 कृष्ण भजन - देखें वीडियो 

Full View


Tags:    

Similar News