Shani Vakri 2025: शनि का प्रकोप नहीं, इन राशियों को मिलेगा वरदान, नौकरी और व्यापार में बंपर लाभ!
13 जुलाई को शनि के वक्री होते ही मीन, वृष और तुला राशि वालों की किस्मत बदल सकती है। जानें करियर और धन लाभ से जुड़ा राशिफल।
Shani Vakri 2025: 13 जुलाई 2025 को शनि ग्रह वक्री चाल में प्रवेश करने जा रहा है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। लेकिन खासतौर पर मीन, वृष और तुला राशि वालों के लिए यह समय भाग्य बदलने वाला साबित हो सकता है। शनि की इस उलटी चाल से इन राशियों को करियर, नौकरी, व्यापार और आर्थिक मामलों में शुभ समाचार मिल सकते हैं। लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं और कर्मों का फल अब सकारात्मक रूप में मिलने की संभावना है। आइए जानें कि शनि की वक्री चाल मीन, वृष और तुला राशियों के लिए क्या लेकर आ रही है।
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक मजबूती के लिए काफी अच्छे शुभ संकेत लेकर आ रहा है। शनि 11वें भाव में वक्री होकर आय में अप्रत्याशित वृद्धि करा सकते हैं। इस दौरान निवेश से जुड़े फैसले लाभदायक रहेंगे और आपके सामाजिक संबंध मजबूत होंगे। करियर में अच्छी तरक्की मिल सकती है। अगर आप नौकरी करते हैं या नौकरी के प्रयास में है तो आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और संतान से जुड़ी खुशखबरी मिलने के भी योग हैं।
तुला राशि (Libra Horoscope)
तुला राशि के लिए गुरु का भाग्य स्थान में उदित होना और शनि का छठे भाव में वक्री होना विशेष रूप से अनुकूल है। कार्यों में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं या कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है। व्यापारियों के लिए यह समय नई योजनाओं को शुरू करने और लाभ कमाने का है। नौकरीपेशा लोग इस समय अपनी कार्यक्षमता से उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं। शिक्षा और यात्रा से जुड़ी योजनाएं भी सफल हो सकती हैं।
मीन राशि (Pisces Horoscope)
गुरु का उदय और शनि का वक्री होना मीन राशि के जातकों के लिए कई दृष्टियों से लाभकारी रहेगा। गुरु सुख भाव में सक्रिय रहेंगे, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति और संतुलन बना रहेगा। वहीं शनि लग्न भाव में वक्री होकर आत्मविश्वास को मजबूत करेंगे। इस दौरान आपको परिवार से सहयोग मिलेगा और अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। संपत्ति से संबंधित मामलों में प्रगति होगी और वाहन या रियल एस्टेट से लाभ के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
ग्रहों की चाल जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव लाती है, लेकिन जुलाई का यह ग्रह-परिवर्तन कुछ राशियों के लिए सौभाग्य के दरवाज़े खोल सकता है। जिन राशियों पर गुरु और शनि की विशेष दृष्टि पड़ रही है, उन्हें इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।