भारत एक बार फिर से आया केंद्र में, सकारात्मक सोच निवेश में बदलेगीः अरूण जेटली

कई निवेशक भारत में या तो निवेश करना चाहते हैं या फिर अपने विस्तार पर विचार कर रहे हैं।;

Update:2015-01-23 00:00 IST
  • whatsapp icon
भारत के पास काले धन मामलों में स्वतंत्र साक्ष्य : जेटली
 
विदेश में जमा काले धन की समस्या का सामना कर रहे वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत ने स्विस बैंकों में उसके नागरिकों द्वारा जमा किए गए बिना हिसाब किताब वाले धन के बारे में स्वतंत्र साक्ष्य जुटा लिए हैं और स्विट्जरलैंड ने इस संबंध में सूचनाएं साझा करने में पूर्ण सहयेाग की पेशकश की है। जेटली ने स्विटजरलैंड की समकक्ष इवेलिन विडमर-श्लुंफ के साथ 40 मिनट तक बैठक की और कहा कि स्विट्जरलैंड ने ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। जेटली ने कहा कि काले धन की समस्या पर नियंत्रण के लिए भारत स्विट्जरलैंड और अन्य देशों के साथ कर संबंधी सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान के लिए द्विपक्षीय समझौते करेगा।
 
 
Tags: