भारत एक बार फिर से आया केंद्र में, सकारात्मक सोच निवेश में बदलेगीः अरूण जेटली

कई निवेशक भारत में या तो निवेश करना चाहते हैं या फिर अपने विस्तार पर विचार कर रहे हैं।;

Update:2015-01-23 00:00 IST
भारत एक बार फिर से आया केंद्र में, सकारात्मक सोच निवेश में बदलेगीः अरूण जेटली
  • whatsapp icon
दावोस. भारत की गिनती फिर से दुनिया के महत्वपूर्ण देशों में होने लगी है और उसके प्रति निवेशकों में जो व्यापक सकारात्मक धारणा बनी है वह जल्दी ही जमीन पर वास्तविक निवेश प्रवाह में परिवर्तित होती दिखाई देगी। यह बात वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कही।

 
जेटली का यहां चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना सम्मेलन में बैठकों का दौर जारी है। विभिन्न देशों के सरकारी प्रतिनिधियों और निवेशकों के साथ वह बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई निवेशक भारत में या तो निवेश करना चाहते हैं या फिर अपने विस्तार पर विचार कर रहे हैं।
 
इन्फोसिस भारत में 25 करोड़ डालर का निवेश करेगी, देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी
 
यह पूछने पर कि भारत की वैश्विक स्तर पर प्रमुख स्थिति में आने का कितना र्शेय नई सरकार को जाता है, जेटली ने कहा मैं इस तथ्य से काफी खुश हूं। हम सब इस बात से खुश हैं कि भारत फिर से दुनिया के केन्द्र में आने लगा है। उन्होंने कहा कई साल पहले ऐसा रूझान था और उसके बाद हम अचानक नजरअंदाज हो गए। इस साल मुझे लगता है कि कई चीजें हुईं।
 
उद्योगतियों को अब चक्कर लगाने नहीं पड़ते
भारत में व्यापार में सुगमता की स्थिति में आए सुधार की जानकारी निवेशकों को देते हुए अरूण जेटली ने गुरूवार को कहा कि उनके कार्यालय आने वाले व्यापार जगत के नेताओं या उद्योगपतियों की संख्या में कमी आई है। इसकी वजह यह है कि अब उन्हें मंजूरी लेने के लिए नार्थ ब्लाक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। जेटली ने कहा कि भारत में उद्योग जगत के नेताओं को सुबह 7:30 बजे बैठक के लिए बुलाना लगभग असंभव है।
 
उन्होंने कहा कि अब चीजें बदल चुकी हैं। नार्थ ब्लाक आने वाले उद्योगपतियों की संख्या में काफी कमी आई है, क्योंकि लोगों को अब हमारे पास आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे पास ऐसा मुख्य आर्थिक सलाहकार है जो सबसे पहले नार्थ ब्लाक आता है और सबसे आखिर में जाता है। अरविंद सुब्रमणियन ने अक्टूबर, 2014 में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार संभाला था। जेटली ने कहा कि सरकार देश में व्यापार में सुगमता के लिए सभी क्षेत्रों की ओर देख रही है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कब से शुरू होगा भारत में निवेश बढ़ना -  
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: