जल्द ही लॉन्च होगा गूगल का ANDROID M, जानिए क्या होगा खास

अपनी वार्षिक डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2015 में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ऐंड्रॉयड M से परदा उठा लिया।;

Update:2015-05-29 00:00 IST
  • whatsapp icon

ऐंड्रॉयड पे

मोबाइल पेमेंट्स के लिए, गूगल ने एक नए प्लैटफॉर्म ऐंड्रॉयड पे का ऐलान किया। यह प्लैटफॉर्म NFC स्टैंडर्ड पर तलेगा और इसे रीटेल स्टोर्स और ऐप्स में पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। कम्पनी ने बताया है कि 7,00,000 अमेरिकी रीटेल चेन्स पहले ही इस नए प्लैटफॉर्म के लिए साइनअप कर चुकी हैं। गूगल वॉलेट के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। 

Tags: