जल्द ही लॉन्च होगा गूगल का ANDROID M, जानिए क्या होगा खास

अपनी वार्षिक डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2015 में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ऐंड्रॉयड M से परदा उठा लिया।;

Update:2015-05-29 00:00 IST
जल्द ही लॉन्च होगा गूगल का ANDROID M, जानिए क्या होगा खास
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. अपनी वार्षिक डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2015 में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ऐंड्रॉयड एम से परदा उठा लिया। गूगल ने यहां कई सारे फीचर्स भी बताए जो बहुत जल्द कम्पनी के ओएस के इस नए वर्जन में दिखाई देंगे।गूगल के वाइस प्रेजिडेंट (इंजिनियरिंग) डेव बर्के का दावा है कि ऐंड्रॉयड के इस नए वर्जन का थीम 'कोर यूजर एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करना है। 
 
SONY का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Xperia Z3+ में बहुत कुछ है खास

नवभारत टाइम्स के अनुसार इस नए वर्जन के कुछ अहम नए फीचर्स ऐसे हैं जो ऐप्स के आपसी कम्युनिकेशन को सुधारने की राह खोलते हैं। फिलहाल, जब यूजर्स ट्विटर पर एक लिंक खोलते हैं, उन्हें क्रोम ब्राउजर और ऑफिशल ट्विटर ऐप के बीच चुनने को कहा जाता है ऐंड्रॉयड एम  में सॉफ्टवेयर खुद तय करेगा कि कौन-सा ऐप उस लिंक को खोलने के लिए बेस्ट है।

Celkon ने ल़ॉन्च किया Campus Q405, 3G में सबसे सस्ता मोबाइल 

हालांकि, कम्पनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि यूजर द्वारा थर्ड पार्टी ट्विटर ऐप्स इन्सटॉल किये जाने के बाद इस फीचर का क्या होगा और क्या इस नई पहल के लिए यूजर को चुनने का हक होगा। गूगल ने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में एक नया फीचर 'डोज़' दिया है जो डिवाइसेज के बैटरी टाइम को इम्प्रूव करेगा। इसका उदाहरण देते हुए बर्के ने कहा कि यह खुद निष्क्रिय ऐप्स को बंद कर बैटरी स्टैंडबाई टाइम को दोगुना कर सकता है। 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: