बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था रवाना, जयपुर के तीर्थयात्रियों पर चली लाठियां

यात्रियों में 957 पुरूष, 187 महिलाएं और 19 बच्चे शामिल हैं।

Updated On 2014-06-28 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

गोयल का आरोप है कि जो यात्री पुलिस को पैसे दे रहे थे, उन्हें आगे जाने दिया जा रहा था। हमने पैसा देने से मना कर दिया। इस पर तनातनी हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान यात्री राजेन्द्र यादव, अविनाश शर्मा और शंभू कुमार के हाथों में चोट आई। देर रात तक यात्रियों का जत्था सोनबर्ग में ही अटका रहा।

Tags: