114 देशों में रहने वाले एक करोड़ एनआरआई वोटर ऑनलाइन डालेंगे वोट!
चुनाव आयोग तलाश रहा है संभावनाएं, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी।;

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने सोमवार उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि प्रवासी भारतीयों को इंटरनेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने की संभावना तलाश रहा है। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि आसन्न आम चुनाव में विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए मतदान की व्यवस्था करना लगभग असंभव है, क्योंकि लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची तैयार हो चुकी है।
न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा कि इस चुनाव में भी प्रवासी भारतीयों के लिए कुछ व्यवस्था की जाए। न्यायाधीशों ने कहा, ‘आपके पास अभी भी समय है।’ न्यायाधीशों ने सवाल किया कि खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने वाले प्रवासी भारतीय को डाक मत के जरिये मतदान की सुविधा दी जा सकती है।
न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा कि इस चुनाव में भी प्रवासी भारतीयों के लिए कुछ व्यवस्था की जाए। न्यायाधीशों ने कहा, ‘आपके पास अभी भी समय है।’ न्यायाधीशों ने सवाल किया कि खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने वाले प्रवासी भारतीय को डाक मत के जरिये मतदान की सुविधा दी जा सकती है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, 11 अप्रैल तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App