संसद के भीतर तीसरा मोर्चे के लिए 11 पार्टियों ने मिलाया हाथ
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीसरा मोर्चा एक बार फिर शक्ल लेने लगा है।

संसद भवन परिसर में बैठक के बाद इन दलों के नेताओं ने ऐलान किया है कि इस गुट का लक्ष्य जनहित, सांप्रदायिकता विरोधी और संघीय एजेंडा होगा। जदयू अध्यक्ष शरद यादव और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि 30 अक्तूबर को इन दलों की दिल्ली में बैठक हुई थी। उसके बाद यह दूसरा कदम है।