आप में नहीं थम रहा बवाल, केजरीवाल व योगेन्द्र-प्रशांत के खेमे को लेकर चर्चा

आप में नहीं थम रहा बवाल, केजरीवाल व योगेन्द्र-प्रशांत के खेमे को लेकर चर्चा
X
अरविन्द केजरीवाल इलाज करवाने बाहर चले गए और दिल्ली में स्टिंग खुलासे का दौर चल पड़ा।
विज्ञापन

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के स्टिंग के खुलासे को लेकर गत दो तीन दिनों से लगातार सुर्खियों मे छाए पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता मो. आसिफ खान ने शुक्रवार देर रात तक कोई टेप अथवा विडियो फिल्म जारी नहीं की। शुक्रवार को 12 बजे ओखला स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता बुलाकर केजरीवाल व संजय सिंह के स्टिंग आपरेशन का खुलासा करने का दावा करने वाले आसिफ ने पत्रकारों को कुछ नहीं सौंपा। पूर्व विधायक ने एक बार फिर अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए कहा कि उनके पास केजरीवाल व संजय सिंह के स्टिंग की टेप व विडियों है लेकिन लगातार दवाब बढ़ने की वजह से अभी खुालासा नहीं कर रहा लेकिन यह सत्य है कि मेरे पास संजय सिंह द्वारा मंत्री पद का लालच देने के सभी सबूत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन