PICS: मतदाताओं में नजर आया जोश, आतंकियों की धमकियां भी नहीं रोक पाईं कदम

X
By - haribhoomi.com |24 Nov 2014 6:30 PM
मेदिनीनगर जिले में पांडु थाना क्षेत्र के ऊटारी और डेवडर बिंदुआ गांव के बीच सुबह नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रत्याशी पर गोली चलने की सूचना मिली है।
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान मंगलवार को मतदान प्रक्रिया के पहले चरण की शुरूआत से पहले सेना ने आतंकियों का हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया है। चुनाव से ऐन पहले की गई इस कार्रवाई को सेना बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है और उसका मानना है कि इससे चुनाव के दौरान राज्य में हिंसा और दहशत फैलाने के आतंकियों के मंसूबे पस्त होंगे।
गौरतलब है कि सूबे में चुनावों के दौरान आतंकी हिंसा से जुड़ी वारदातों में इजाफा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार के सरकार के खुफिया ब्यूरो की तमाम रिपोर्टों के बावजूद चुनावों के दौरान सूबे की फिजा बदली-बदली सी नजर आ रही है। आतंक से जुड़ी हिंसक वारदातों में कमी देखने को मिल रही है। ताजा मामला सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे दो इलाकों से हथियारों से बड़े जखीरे के पकड़े जाने का है। बावजूद इसके आतंकी हिंसा से जुड़ी घटनाओं का इसे पूरी तरह से खात्मा नहीं माना जा सकता। मौका मिलते ही आतंकी फिर से अपने तेवर दिखा सकते हैं।
श्रीनगर स्थित सेना की15वीं कोर के कमांडर ले.जनरल एस.साहा ने कहा कि हथियारों का जखीरा पकड़े जाने से साफ है कि आतंकी नियंत्रण रेखा लांघकर घुसपैठ की कवायद में लगे हुए थे लेकिन हमारे प्रयासों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है। यहां सेना के सूत्रों ने बताया कि राज्य में भारत-पाक नियंत्रण रेखा से लगे हुए केरन और बारमूला में सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS