IPL7: चौकों छक्कों ने राजस्थान को दिलाई रॉयल जीत, सुपर ओवर भी रहा टाई

IPL7: चौकों छक्कों ने राजस्थान को दिलाई रॉयल जीत, सुपर ओवर भी रहा टाई
X
दोनों ही टीमों ने 152 रन बनाए थे।
अबु धाबी. आइपीएल के सातवें संस्करण में मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर में काफी रोमांचक नजारा नजर आया। दरअसल दोनों टीमों ने ही 152 रन बनाए थे। लेकिन इससे भी बड़ा रोमांच तब नजर आया जब निर्णय के लिए सुपर ओवर खेला गया, इस सुपर ओवर में भी दोनों की तरफ से बराबर रन बनाए गए। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को अधिक संख्या में चौके लगाने के कारण विजयी घोषित किया गया। आईपीएल-7 का यह पहला सुपर ओवर मैच था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए नाइट राइडर्स ने भी आठ विकेट पर 152 रन बनाए।

सुपर ओवर का रोमांच इस प्रकार रहा-

कोलकाता की पारी,
बॉलर- फॉकनर

पहली बॉल : एक रन और सूर्यकांत रन आउट।
दूसरी बॉल : मनीष पांडे ने एक रन लिया।
तीसरी बॉल: शाकिब अल हसन ने एक रन लिया।
चौथी बॉल : मनीष पांडे ने छक्का लगाया।
पांचवीं बॉल : पांडे ने एक रन लिया।
छठी बॉल : शाकिब अल हसन ने एक लिया, पांडे रन आउट।
=============
राजस्थान की पारी
बॉलर- सुनील नारायण
पहली बॉल : वाटसन ने एक रन लिया।
दूसरी बॉल : स्टेविन स्मिथ ने दो रन लिया।
तीसरी बॉल : स्मिथ ने एक रन लिया।
चौथी बॉल : वाटसन ने चौका जड़ा।
पांचवीं बॉल: वाटसन ने एक रन लिया।
छठी बॉल : स्मिथ ने दो रन लेकर मैच टाई कर दिया।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, संजू सैमसन, इकबाल अब्दुल्ला, स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, केन रिचर्डसन, प्रवीण ताम्बे, जेम्स फॉल्कनर।
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), जैक कैलिस, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, रोबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, सूर्यकुमार यादव, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, मैच का पूरा हाल-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • Next Story