पेले के देश में हो रहा फीफा वर्ल्‍ड कप का जबरदस्‍त वि‍रोध, जानि‍ये क्‍यों

पेले के देश में हो रहा फीफा वर्ल्‍ड कप का जबरदस्‍त वि‍रोध, जानि‍ये क्‍यों
X
ब्राजीलियन विश्व कप पर 11.3 अरब डालर खर्च किए जाने से खासे नाराज हैं।
विज्ञापन
साओ पाउलो. विश्व के सबसे बड़े शो 20वें फुटबॉल वर्ल्ड कप आगाज हो गया है। वर्ल्ड कप फुटबॉल इतिहास का यह सबसे महंगा आयोजन होगा। इस आयोजन पर लगभग 14 बिलियन डॉलर धनराशि खर्च होगी। ब्राजील में लोग विश्व कप पर 11.3 अरब डालर खर्च किए जाने और मूलभूत सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने से खासे नाराज हैं।

एक तरफ जहां ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ ब्राजीलियन प्रोटेस्टर का रोष कम होता नहीं दिख रहा। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ब्राजील के खिलाफ मैच में दिग्गज देश मैदान में उतर चुके है। उद्घाटन समारोह को देखने के लिए 60,000 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। जबकि दुनिया के लगभग हर देश में यह टीवी पर देखा गया। एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले वाले इस टूर्नामेंट में फुटबॉल की दुनिया के सभी खिलाड़ियों का मेला लगा हुआ है।
ब्राजीलियन लोगों द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट में एक प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सीएनएन का एक प्रोड्यूसर झड़प में बुरी तरह चोटिल हो गया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। उन्होंने पत्थर फेंके और कूड़े में आग लगा दी। साओ पाउलो स्टेट सैन्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मजबूरन आंसू गैस और तेज आवाज करने वाले बमों का इस्तेमाल करना पड़ा था। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुरु होने से चंद घंटे पहले सौ से ज्यादा प्रदर्शनकारी स्टेडियम की तरफ जाने वाले एक प्रमुख मार्ग पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए थे।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखिए, फीफा वर्ल्ड कप के विरोध में लोगों का गुस्सा

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन