FIFA WORLD CUP: कोस्‍टारिका ने इटली को हराया, कोस्टारिका ने 24 साल बाद बनाया रिकॉर्ड

FIFA WORLD CUP: कोस्‍टारिका ने इटली को हराया, कोस्टारिका ने 24 साल बाद बनाया रिकॉर्ड
X
कोस्टारिका ने वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप-10 में शामिल दो टीमों इटली और उरुग्वे को हराया है।
विज्ञापन
रेकीफ. कोस्टारिका ने फीफा वर्ल्ड कप- 2014 में लगातार दूसरा चौंकाने वाला परिणाम देते हुए शुक्रवार को इतापावा एरेना स्टेडियम में 4 बार के चैम्पियन इटली को 1-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बना ली है। कोस्टारिका के लिए एकमात्र गोल ब्रायन रुइज ने किया। कोस्टारिका ने 24 साल के बाद वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में जगह बनाई है।
इस सफर में कोस्टारिका ने वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप-10 में शामिल दो टीमों (इटली और उरुग्वे) को हराया है। कोस्टारिका ने अपने पहले मैच में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन उरुग्वे को 3-1 से हराया था। कोस्टारिका के खाते में अब तक कुल 6 अंक हैं जबकि ग्रुप-डी से बाकी बचे एक स्थान के लिए इटली और उरुग्वे के बीच टक्कर होनी है।
इन दोनों टीमों के पास 3-3 अंक हैं। दोनों ने 1-1 मैच गंवाया है और 1-1 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड पहले ही अपने दोनों मैच हार चुका है और अब उसके सामने स्वदेश लौटने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है। उरुग्वे के खिलाफ चौंकाने वाला परिणाम देने के बाद कोस्टारिका के खिलाड़ियों से एक बार फिर साहसिक प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन सामने खड़े 4 बार के चैम्पियन इटली को देखते हुए इसकी सम्भावना कम ही नजर आ रही थी।
विज्ञापन
हालांकि कोस्टारिका के खिलाड़ी यह भूल गए कि उसके सामने कितनी कद्दावर टीम है और सभी खिलाड़ियों ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। कई मौकों पर कोस्टारिका ने इटली से बेहतरीन खेल दिखाया। 43वें मिनट में कैम्पबेल को इटली के गोलपोस्ट के करीब गिरा दिया गया लेकिन इटली के खिलाफ पेनल्टी नहीं मिला।
इससे आहत कोस्टारिका की टीम हतोत्साहित नहीं हुई बल्कि और दम के साथ 44वें मिनट में एक बार फिर हमला किया। इस बार डियाज द्वारा बाईं तरफ से दिए गए क्रॉस पास पर ब्रायन रुइज ने हेडर के जरिए एक दर्शनीय गोल किया और कोस्टारिका को 1-0 से आगे कर दिया।
विज्ञापन
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, मैच का पूरा हाल -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags


विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन