एशेज टेस्ट: ब्रॉड की तूफानी गेंदबाजी में बही आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

एशेज टेस्ट: ब्रॉड की तूफानी गेंदबाजी में बही आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
X
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड ने हूटिंग करने वाले मेजबान क्रिकेटप्रेमियों को करारा जवाब देते हुए पहले एशेज टेस्ट के शुरुआती दिन पांच विकेट चटकाये हालांकि ब्राड हाडिन की संघर्षपूर्ण पारी ने आस्ट्रेलिया की उम्मीदें टूटने नहीं दी है ।

ब्रिसबेन. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड ने हूटिंग करने वाले मेजबान क्रिकेटप्रेमियों को करारा जवाब देते हुए पहले एशेज टेस्ट के शुरुआती दिन पांच विकेट चटकाये हालांकि ब्राड हाडिन की संघर्षपूर्ण पारी ने आस्ट्रेलिया की उम्मीदें टूटने नहीं दी है । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर 273 रन बना लिये।

हाडिन 78 और रियान हैरिस चार रन बनाकर खेल रहे हैं । विकेटकीपर हाडिन और मिशेल जानसन ने विकेटों के पतझड़ के बाद आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला । इससे पहले गाबा मैदान पर दर्शकों की हूटिंग का जवाब ब्राड ने अपनी गेंदबाजी से दिया । हाडिन और जानसन ने सातवें विकेट के लिये 114 रन जोड़े । ब्राड ने जानसन के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया । पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले आस्ट्रेलिया ने पीटर सिडल के रूप में एक और विकेट गंवाया जो जेम्स पीटरसन की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे । हाडिन का यह 13वां टेस्ट अर्धशतक है । आखिरी सत्र में रन काफी आराम से बने । जानसन ने भी आठवां टेस्ट अर्धशतक जमाया । जानसन और हाडिन ऐसी पारियां नहीं खेलते तो आस्ट्रेलिया का हर्श बहुत बुरा होता । ब्राड ने सुबह के सत्र में दो और दूसरे सत्र में तीन विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को एक समय छह विकेट पर 132 रन पर पहुंचा दिया था ।

एशेज टेस्ट से जुड़ी तस्वीरें स्लाइड्स देखें

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story