J&K: में 200 से ज्यादा आतंकी नियंत्रण रेखा पार करने के फिराक में, सेना मुस्तैद

X
By - haribhoomi.com |20 Sept 2014 6:30 PM
भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पार इंतजार कर रहे हैं
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के आतंक से अभी राह मिली ही थी की अब एक और नई मुसीबत पैदा हो गई है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के कई प्रयास सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बावजूद भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पार इंतजार कर रहे हैं। श्रीनगर के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी कश्मीर घाटी में दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीमा पार के घुसपैठियों ने कश्मीर घाटी में हाल ही में आई बाढ़ का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन सेना ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा कहा की हाल की बाढ़ में 50 प्रतिशत से ज्यादा छावनी क्षेत्र के डूब जाने के कारण हमें भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन हमने कभी भी सुरक्षा तंत्र को कमजोर नहीं होने दिया। साहा ने कहा कि यह मजबूत आतंकवाद-निरोधी और उग्रवाद निरोधी तंत्र की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि खतरनाक विदेशी आतंकी उमर भट हाल ही में कुपवाड़ा जिले के राजवर वन्य क्षेत्र में मारा गया।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में सीमा पार से घुसपैठ के कई प्रयास किए गए, लेकिन सेना ने इन प्रयासों को विफल कर दिया और पांच घुसपैठियों को मार गिराया गया जम्मू-कश्मीर में अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आई है, जिसने कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया है। इस बाढ़ में 280 लोगों की मौत हुई है।
साहा ने असामाजिक तत्वों के उन आरोपों को आधारहीन बताया, जिनके अनुसार, बाढ़ से प्रभावित श्रीनगर शहर में सेना द्वारा चलाए गए बचाव अभियानों के दौरान अतिविशिष्ट व्यक्तियों और बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए साहा ने कहा, ऐसा कोई तरीका नहीं था, जिससे हम बाहरी और स्थानीय व्यक्ति में फर्क कर सकते। हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने की थी ।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की साजिश-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS