Logo
election banner
CSIR UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR-UGC NET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSIR UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR-UGC NET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

21 मई तक करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार 23 मई रात 11.50 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

25,26 और 27 जून को होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस टाइप के प्रश्न(MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की समय 180 मिनट यानी तीन घंटे रहेगा।

CSIR UGC NET 2024 में होंगे पांच पेपर
CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा में पांच पेपर होंगे। इसमें रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल है।

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।  

CSIR UGC NET 2024 जून के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सीएसआईआर-यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CSIR UGC NET June 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • नया पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें। 
  • सभी मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। 
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
5379487