Logo
election banner
UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद शनिवार 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेवसाइट के अलावा SMS, उमंग ऐप और डिजीलॉकर में भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

UP Board Result 2024:  उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कुछ ही देर में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया। बोर्ड ने स्टूडेंट की सुविधा के लिए तीन ऑप्शन दिए हैं, जिनके जरिए वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेवसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा एसएमएस, उमंग ऐप और डिजीलॉकर के जरिए भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।  

UP Board का रिजल्ट देखने 4 आसान तरीके 

  1. SMS के जरिए चेक करें 10वीं और 12वी का रिजल्ट 
    स्टूडेंट मोबाइल से 56263 नंबर पर 10 अंकों का अपने रोल नंबर के साथ “यूपी10” अथवा “यूपी12” लिखकर मैसेज करें। मैसेज मिलते ही आपके मोबाइल पर यूपी बोर्ड का रिजल्ट भेज दिया जाएगा। 
  2. ऑनलाइन चेक करें UP Board का रिजल्ट
    इसके लिए स्टूडेंट को सबसे पहले UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in अथवा upresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें। तीसरे स्टेप में आपको एग्जाम का साल, रोल नंबर और सिक्योरिटी दर्ज कर View Result लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा। वेबसाइड से ई-मार्कशीट भी डाउनलोड कर कर इसका प्रिंट भी ले सकते हैं। हालांकि, मार्कशीट की मूल कॉपी तो आपके स्कूल में ही मिलेगी।  
  3. उमंग ऐप पर ऐसे देखें UP Board का रिजल्ट
    स्टूडेंट को सबसे पहले अपने मोबाइल में गुगल प्ले पर जाकर उंग ऐप डाउनलोड करना होगा। उमंग ऐप की आधिकारिक वेबसाइट web.umang.gov.in पर जा कर अपना अकाउंट भी बना सकते हैं। ऐप में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लॉग इन करें। इसके बाद UPMSB कक्षा 12 मार्कशीट टैब पर क्लिक करें। इममें एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज करें। जिसके बाद मार्कशीट शो करने लगेगी जिसे डाउनलोड करना होगा। 
  4. डिजीलॉकर से ऐसे चेक करें  UP Board का रिजल्ट
    स्टूडेंट को सबसे पहले डिजीलॉकर की आधिकारिक बेवसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और पिन दर्ज कर लॉगिन करें। आपका अकाउंट नहीं बना तो पहले अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करें और फिर यूपी बोर्ड रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर दर्ज करें। आपके स्क्रीन पर मार्कशीट आ जाएगी, जिसे प्रिंट करा सकते हैं। 
5379487