यही है उन पांच वेबसाइटों की लिस्ट, जिन्हें अब तक नहीं देखा तो आपका इंटरनेट चलाना बेकार है

यही है उन पांच वेबसाइटों की लिस्ट, जिन्हें अब तक नहीं देखा तो आपका इंटरनेट चलाना बेकार है
X
अगर आप कोई भी नई चीज सीखना चाहते हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट बेस्ट है।

रोजाना आप दिनभार में पता नहीं कितनी वेबसाइट पर जाते होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसेी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर जाकर आप अपनी जिंदगी आसान बना सकते हैं। इन वेबसाइट्स के बारे में जानकर आप इनपर विजिट करना जरूर चाहेंगे क्योंकि ये बहुत काम की हैं।

क्रेडल (creddle)- अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं और आपके पास लिंकडिन अकाउंट है तो आप अपना रिज्यूम झट से बना सकते हैं लेकिन अगर आप लिंकडिन पर नहीं हैं तो आपको क्रेडल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस वेबसाइट से आप अपना प्रोफेशनल लुक वाला रिज्यूम तैयार कर सकते हैं जो कि आपको इंटरव्यू के दौरान मदद कर सकती हैं।
पैट्रिक जेएमटी (patrickjmt)- मैथ्य से संबंधित कोई भी चैप्टर को एकदम अच्छी तरह समझने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको किसी ट्यूचर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां आप एलजेबरा, त्रिगनोमेट्री, कैलक्यूलस, डिसक्रीट मैथ्स, डिफरेंशियल इक्वेशन जैसी कोई भी चीज आसानी से सीख सकते हैं। यही नहीं इन चैप्टर की फ्री ऑनलाइन वीडियो भी उपलब्ध हैं।
नो एक्सक्यूज लिस्ट (NoExcuseList)- अगर आप कोई भी नई चीज सीखना चाहते हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट बेस्ट है। खाना बनाना सीखना हो या पढ़ाई करना हो आपके ये सभी काम वेबसाइट पर आसानी से सीख सकते हैं।
रेडियो गार्डेन(radiogarden)- इस वेसाइट से आप विश्व का कोई भी रेडियो स्टेशन ट्यून कर सकते हैं। समय गुजारने के लिए ये सबसे अच्छी वेबसाइट है।
प्ले रेट्रो गेम्स(play retro games)- इस वेबसाइट से आप पुराने से पुराना गेम भी खेल सकते है वो भी एकदम मुफ्त।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story