जबीहुल्लाह मुजाहिद दावा: अफगान सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए, 30 घायल; 20 सैन्य ठिकाने ध्वस्त

Zabihullah Mujahid
तालिबान ने रविवार को इस्लामाबाद को आईएसआईएस आतंकवादियों को शरण देने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी। तालिबान ने दावा किया कि काबुल में हाल के हवाई हमलों के जवाब में अफगान बलों की सीमा पर कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाकिस्तान को अपनी जमीन पर छिपे आईएसआईएस के प्रमुख सदस्यों को बाहर निकालना चाहिए या उन्हें इस्लामिक अमीरात को सौंप देना चाहिए।
🇵🇰 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓 | Zabihullah Mujahid, the spokesperson for the Islamic Emirate of Afghanistan, has claimed that 58 Pakistani soldiers were killed and 30 others were wounded, in the clashes last night. He added that a significant amount of weapons were seized. pic.twitter.com/gEw0Qt7Lcz
— Conflict Monitor (@ConflictMoniter) October 12, 2025
आईएसआईएस समूह अफगानिस्तान सहित विश्व के कई देशों के लिए खतरा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान आईएसआईएस की गतिविधियों को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा है।
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि विवादित डूरंड रेखा पर अफगान बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए। रात भर चली इस कार्रवाई में 20 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया और कई हथियारों पर कब्जा किया गया।
Mawlawi Zabihullah Mujahid, some circles in Afghanistan's neighborhood are dissatisfied with the present circumstances in Afghanistan and have been engaged in conspiratorial activities against them. pic.twitter.com/zjeG9mCay3
— Al Emarah English (@Alemarahenglish) October 12, 2025
मुजाहिद ने बताया कि इस दौरान नौ अफगान लड़ाके शहीद हुए और 16 घायल हुए। कतर और सऊदी अरब के मध्यस्थता अनुरोध के बाद शनिवार आधी रात को संघर्ष को रोका गया। मुजाहिद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आईएसआईएस-के आतंकवादी सक्रिय हैं, जिन्हें पाकिस्तान अनदेखा कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डों के जरिए आतंकवादियों की भर्ती होती है, जो ईरान और मॉस्को में हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।
मुजाहिद ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान अपनी संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन का तत्काल जवाब देगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव बढ़ रहा है और अफगान बल किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।
