Video: दुनिया ने देखा शहबाज शरीफ की चमचागिरी, ट्रम्प को बताया “शांति का पुरुष”; मेलोनी का हैरानी भरा रिएक्शन वायरल

Shehbaz Sharif chamchagiri Meloni reaction
गाजा शांति सम्मेलन में सोमवार को दुनिया ने देखा कि चमचागिरी किसे कहते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साबित कर दिया कि उनसे बड़ा कोई "चमचा" नहीं हो सकता है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफों के पुल बांध दिए। राजनीति में भले ही इसे कूटनीति कहा जाता है, लेकिन नेटिजंस की नजर में यह सिर्फ एक चमचागिरी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जानबूझकर शहबाज शरीफ को कुछ कहने के लिए बुलाया। शहबाज ने ट्रम्प की जो तारीफ करना शुरू किया कि फिर रुके नहीं। हद तो तब हो गई, जब उन्होंने ट्रम्प को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया और उन्हें "शांति पुरुष" बताया।
यह सुनते ही इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की हंसी छूट पड़ी। उनका हैरानी भरा रिएक्शन सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फिर क्या था देखते ही देखते नेटिजंस ने शहबाज शरीफ को “ट्रम्प का सबसे बड़ा चमचा” घोषित कर दिया।
इसमें कोई दोराय नहीं कि कैमरों में कैद मेलोनी में अविश्वास की भावना साफ दिखाई दी, जो शरीफ की बातों के विपरीत थी। इसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे "अनफ़िल्टर्ड कूटनीतिक असहजता" का पल बताया।
यहां देखें शरीफ की चमचागिरी पर मेलोनी रिएक्शन
Shehbaz Sharif hails Trump at Gaza Peace Summit saying he’s the man the world "NEEDED MOST right now".
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) October 14, 2025
~ Also proposed a Noble Prize for him.
Buttering Trump for political survival: Shehbaz proves there’s no limit to Pakistani desperation😂
pic.twitter.com/Av7gp6pB6p
यकीनन, वीडियो में मेलोनी साफ तौर पर स्तब्ध दिखाई दीं। दर्शकों उनके हाव-भाव से लगा कि मध्य पूर्व स्थिरता के लिए समर्पित एक मंच पर शरीफ की ऐसी टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं था। इस क्लिप को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।

ऑनलाइन रिएक्शन
सोशल मीडिया पर रिएक्शन बहुत तीखे हैं। नेटिजंस ने शरीफ पर "चमचागिरी" करने का आरोप लगाया और ट्रंप के प्रति उनकी टिप्पणी का जमकर मजाक उड़ाया। कई उपयोगकर्ताओं ने यहां तक कहा कि यह पहली बार नहीं था जब किसी पाकिस्तानी नेता ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की कोशिश की हो। इससे पहले 2019 में भी इसी तरह वाकया सामने आया था।
