Viral Video: हनोई में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल को पत्नी ब्रिगिट ने जड़ा थप्पड़? सोशल मीडिया पर मची हलचल

French President Slap Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बड़ी हलचल मचा दी है। 25 मई को मैक्रों वियतनाम दौरे पर पहुंचे। हनोई के नोई बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति इमैनुएल और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के बीच झड़प हो गई। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पत्नी ब्रिगिट ने राष्ट्रपति इमैनुएल का मुंह पकड़कर धकेल दिया। एसोसिएटेड प्रेस ने वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए क्या कहता है वीडियो
वीडियो में दिख रहा है-इमैनुएल और उनकी पत्नी ब्रिगिट विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही मैक्रों के प्लेन का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों का मुंह पकड़कर धकेल देती हैं। पूरी घटना कैमरे में दर्ज हो गई। थप्पड़ के तुरंत बाद मैक्रों थोड़ा पीछे हटते हैं। अपने चेहरे को छिपाते हैं। जल्द ही सामान्य होने की कोशिश करते हैं और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हैं।
🇫🇷MACRON GETS FACEPALMED BY HIS WIFE
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 26, 2025
As he landed in Vietnam, cameras caught Brigitte Macron reaching out and shoving his face just before he stepped off the plane.
The French president looked momentarily stunned before smoothing it over with a wave.
His office first denied… pic.twitter.com/BmVZBX450q
बिना हाथ पकड़े विमान से उतारे राष्ट्रपति दंपती
राष्ट्रपति दंपती इसके बाद विमान से नीचे उतरते हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े बिना चलते हैं, जो आमतौर पर सार्वजनिक समारोहों में उनके साथ होने वाले व्यवहार से अलग था। मैक्रों उस समय कुछ असहज और चिंतित भी दिखाई दे रहे थे। हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता या संदर्भ को लेकर अब भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मैक्रों और ब्रिगिट की प्रेम कहानी भी चर्चा में
वीडियो के साथ-साथ एक बार फिर इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की प्रेम कहानी भी चर्चा में है। ब्रिगिट मैक्रों, जो अब फ्रांस की फर्स्ट लेडी हैं, कभी इमैनुएल मैक्रों की स्कूल टीचर थीं। दोनों के बीच उम्र का 24 साल का अंतर है। जब मैक्रों सिर्फ 15 साल के थे, तब उन्हें 39 वर्षीय ब्रिगिट से प्रेम हो गया था। उस समय ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां भी थीं। 16 साल की उम्र में मैक्रों ने ब्रिगिट को प्रपोज कर दिया था। बाद में ब्रिगिट ने अपने पहले पति को तलाक दिया और जब मैक्रों 29 साल के हुए, तो दोनों ने शादी कर ली। 2017 में जब मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति बने, ब्रिगिट फर्स्ट लेडी बनीं और तब से हर आधिकारिक दौरे में उनके साथ देखी जाती रही हैं।
— Jammles (@jammles9) May 26, 2025
सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
इस कथित ‘थप्पड़’ कांड को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया है। कुछ लोग इसे गंभीर मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक निजी मजाक के तौर पर देख रहे हैं। वहीं कुछ उपयोगकर्ता इसे कपल की कैमरे के सामने की ‘एक्टिंग’ भी कह रहे हैं। मैक्रों के ऑफिस एलिसी पैलेस ने इस पर टिप्पणी की है। शुरुआत में तो उन्होंने इसे नकारा, लेकिन बाद में इसे लेकर कहा कि यह बस दोनों के बीच हल्की-फुल्की तकरार थी
