अमेरिका की सख्त सुरक्षा चेतावनी के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेज़ुएला से उड़ानें रोकीं

अमेरिका की सख्त सुरक्षा चेतावनी के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेज़ुएला से उड़ानें रोकीं
X

(एपी सिंह) वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को असुरक्षित बताते हुए जारी अमेरिका की चेतावनी के बाद, शनिवार को कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेज़ुएला से उड़ानें रोक दीं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब वेनेज़ुएला और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अमेरिकी सैन्य गतिविधियां कैरिबियन क्षेत्र में तेज हो रही हैं। इससे पूरे क्षेत्र की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ब्राजील की लो कॉस्ट जीओएल लिन्हास एरेस इंटेलिजेंटेस एयरलाइन्स, कोलंबिया की एवियंका और टीएपी एयर फुर्तगाल ने कराकस से उड़ानें रद्द कर दीं हैं।

बढे जोखिम ने उड़ानों पर लगाया ब्रेक

फ्लाइटरडार24 के डेटा और सिमोन बोलिवर माइकिटिया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अपडेट्स के अनुसार, इन एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी निर्धारित फ्लाइट्स रोक दी हैं। कोलंबिया के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि माइकिटिया एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है और सैन्य गतिविधि बढ़ने के कारण विमानों के लिए जोखिम बढ़ गया है। टीएपी एयर फुर्तगाल ने कहा कि शनिवार की उड़ानें ही नहीं, बल्कि मंगलवार की सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

एफएए ने कहा किसी भी ऊंचाई पर सुरक्षा की गारंटी नहीं

एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन (एफएए) की चेतावनी के अनुसार वेनेज़ुएला के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती। इसी तरह स्पेन की स्पेन की राष्ट्रीय एयरलाइन इबेरिया ने भी सोमवार से कराकस के लिए उड़ानें रोकने का फैसला किया है, हालांकि शनिवार की फ्लाइट मैड्रिड के लिए रवाना हो गई है। कंपनी स्थिति की निगरानी करने के बाद ही सेवाएं बहाल करने का निर्णय लेगी।

कई एयरलाइन्स से जारी रखी सेवाएं

इसके विपरीत, कोपा एयरलाइन्स, विंगो और कुछ अन्य एयरलाइनों ने अपनी नियमित सेवाएं जारी रखीं हैं। वहीं, लेटम एयरलाइन्स ने बोगोटा के लिए रविवार की उड़ान रद्द कर दी है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन (एफएए) ने अपने नोटिस में कहा है कि वेनेज़ुएला में सुरक्षा स्थिति के खराब होने और बढ़ी सैन्य गतिविधि को देखते हुए नागरिक विमान किसी भी ऊंचाई पर खतरे में पड़ सकते हैं। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है, जिसमें एयरक्राफ्ट कैरियर, युद्धपोत और एफ-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story