Venezuela Crisis: वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को ट्रंप की धमकी, कहा - 'अगर बात न मानी तो मादुरो जैसा होगा हाल'

trump threat venezuela Interim President delcy rodriguez
X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कड़ी चेतावनी दी है। (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर वे सही कदम नहीं उठाएंगी तो उन्हें मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ट्रंप ने वेनेजुएला समेत अन्य देशों को भी अल्टीमेटम दिया।

Venezuela Crisis: वेनेजुएला में सियासी उथल-पुथल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर डेल्सी वो कदम नहीं उठाएंगी, जो सही है, तो उन्हें मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी बनीं वेनेजुएला की राष्ट्रपति

डेल्सी रोड्रिग्ज 2018 से वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति रही हैं और हाल ही में उन्हें देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। इस बीच वेनेजुएला पर अमेरिका के पहले हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस न्यूयॉर्क की जेल में हैं। ट्रंप की धमकी इसी सियासी संकट के बीच आई है।

ट्रंप ने डेल्सी को दी कड़ी चेतावनी

द अटलांटिक मैगजीन के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अगर डेल्सी सही कदम नहीं उठाएंगी, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी, शायद मादुरो से भी बड़ी। पहले ट्रंप ने डेल्सी की सराहना करते हुए उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति बनने पर समर्थन दिया था, लेकिन सत्ता संभालने के बाद डेल्सी ने स्पष्ट कर दिया कि असल राष्ट्रपति मादुरो ही रहेंगे और उनका देश अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेगा।

दूसरे हमले के लिए तैयारी

ट्रंप ने डेल्सी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अमेरिका के सहयोग के लिए कदम नहीं उठाएंगी, तो वेनेजुएला पर दोबारा हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि वे उन लोगों के साथ डील कर रहे हैं, जिन्होंने अभी शपथ ली है, और अमेरिका दूसरे हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जरूरी नहीं कि हमला हो, लेकिन सही समय आने पर वेनेजुएला में चुनाव करवाए जाएंगे। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वेनेजेला के तेल और अन्य संसाधनों पर अमेरिका पूरी पकड़ चाहता है और सत्ता परिवर्तन के बाद जो भी होगा, अमेरिका के लिए बेहतर रहेगा।

पांच देशों को ट्रंप ने दी धमकी

वेनेजुएला के अलावा ट्रंप ने कई अन्य देशों को भी अल्टीमेटम दिया। उन्होंने ग्रीनलैंड, क्यूबा, कोलंबिया और मेक्सिको का नाम लिया और चेतावनी दी कि अमेरिका अपने हितों के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। इसके अलावा उन्होंने ईरान को भी चेतावनी दी कि अगर विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया गया, तो अमेरिका जोरदार कार्रवाई करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story