एलन मस्क की राजनीति में एंट्री: ‘अमेरिकन पार्टी’ का गठन, ट्रंप से खुला टकराव

एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी, कहा-अब सिस्टम को बदलने का वक्त आ गया।
Elon Musk American Party: टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में तहलका मचा दिया। रविवार सुबह उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकन पार्टी’ के गठन का ऐलान किया। कहा, उनका उद्देश्य अमेरिका के लोगों को "वास्तविक लोकतंत्र और खोई हुई स्वतंत्रता" लौटाना है।
एलन मस्क का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके बीच खींचतान तेज हो गई है। मस्क ने ट्रंप समर्थित 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की खुलकर आलोचना करते हुए कहा, यह अमेरिका को कर्ज में डुबो देगा।
मस्क के बयान की प्रमुख बातें
एलन मस्क ने यह भी कहा कि हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं ना कि लोकतंत्र में। अमेरिकन पार्टी अब वो आवाज़ है, जिसे सिस्टम ने अनसुना कर दिया है। देश को नई दिशा चाहिए, जो सच्चे विकल्प दे।
एक्स पर पोल के बाद लिया फैसला
एलन मस्क ने ने राजनीतिक पार्टी के गठन से पहले एक्स (X) पर एक पोल (सर्वे) कराया। इसमें 65% यूज़र्स ने राजनीतिक पार्टी बनाए जाने का समर्थन किया। जिसके बाद मस्क ने एलान किया कि वे अमेरिकी जनता की मांग को स्वीकार करते हुए नई पार्टी की नींव रख रहे हैं।
ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी पर तीखा हमला
- एलन मस्क ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को "आर्थिक आत्महत्या" करार दिया। कहा, यह बिल न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि इससे अमेरिका और अधिक कर्ज में डूब सकता है।
- एलन मस्क ने उन सभी रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ अभियान चलाने का एलान किया, जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया है। साथ ही रेप. थॉमस मैसी का समर्थन करने की घोषणा भी की है। मैसी ने इस बिल का विरोध किया है।
पार्टी बनी, लेकिन रणनीति अधूरी
फिलहाल मस्क की नई ‘अमेरिकन पार्टी’ की कोई स्पष्ट चुनावी रणनीति, संगठनात्मक ढांचा या नेतृत्व टीम सामने नहीं आई है। लेकिन उन्होंने यह जरूर स्पष्ट किया है कि पार्टी "बीच के लोगों की आवाज़" बनेगी और अमेरिका को राजनीतिक विकल्प देगी।
राजनीतिक हलचल और संभावनाएं
एलन मस्क की इस घोषणा ने अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ट्रंप खेमे में इसे सीधा हमला माना जा रहा है, वहीं युवा वर्ग और उदारवादी तबका मस्क को राजनीतिक बदलाव की उम्मीद के रूप में देख रहा है।