F-35C Jet Crash Video: अमेरिकी नौसेना का F-35C फाइटर जेट क्रैश, पायलट सुरक्षित

US Navy F-35C Jet Crash Video California
X

अमेरिकी नौसेना का F-35C फाइटर जेट कैलिफोर्निया में हुआ क्रैश।

कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का F-35C फाइटर जेट क्रैश हो गया। पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। यह इस साल दूसरी बार F-35 विमान दुर्घटना है।

US Navy F-35 Jet Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया के सेंट्रल रीजन में स्थित Naval Air Station Lemoore के पास बुधवार (30 जुलाई) शाम करीब 6:30 बजे अमेरिकी नौसेना का एक F-35C फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह एयरबेस फ्रैस्नो शहर से लगभग 40 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और अमेरिकी नौसेना की वेस्ट कोस्ट ऑपरेशन्स के लिए एक प्रमुख केंद्र माना जाता है।

हादसे का वीडियो वायरल

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट क्रैश के वक्त पायलट समय रहते सुरक्षित ईजेक्ट हो गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। विमान जमीन से टकराते ही भयंकर आग की चपेट में आ गया। हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक क्रैश की सटीक वजह सामने नहीं आई है।

क्रैश हुआ विमान पायलटों को ट्रेनिंग देता था

क्रैश हुआ विमान Strike Fighter Squadron VF-125 यानी "Rough Raiders" का हिस्सा था। यह स्क्वाड्रन एक Fleet Replacement Squadron के रूप में कार्य करता है, जो नौसेना के पायलटों और एयरक्रू को फ्रंटलाइन मिशनों के लिए ट्रेनिंग देता है।

F-35 की खाखियत?

F-35 फाइटर जेट के कुल तीन वेरिएंट होते हैं, जिनमें-

  1. F-35A का उपयोग US Air Force द्वारा किया जाता है।
  2. F-35B का उपयोग US Marine Corps द्वारा किया जाता है, जो शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग में सक्षम होता है।
  3. F-35C को US Navy के लिए डिजाइन किया गया, जिसे खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर पर ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

साल का दूसरा हादसा

इस साल यह दूसरी बार है जब F-35 जेट क्रैश हुआ है। इससे पहले जनवरी 2025 में Alaska के Eielson Air Force Base पर एक F-35A ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हुआ था।

F-35 Jet की कीमत कितनी है?

F-35C फाइटर जेट की कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपए) होती है। यह दुनिया के सबसे एडवांस्ड और महंगे लड़ाकू विमानों में गिना जाता है। अमेरिका इस विमान को भारत को भी बेचना चाहता था, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story