Good News: अमेरिका में भारतीयों के लिए बड़ी सुविधा- 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खुले

भारत ने अमेरिका में 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र शुरू किए हैं।
भारतीय प्रवासियों के लिए राहतभरी खबर है। भारत ने अमेरिका में 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (Indian Consular Application Centres) शुरू किए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से अब भारतीयों को कांसुलर सेवाएं पहले से अधिक तेज़ और सुलभ तरीके से मिल सकेंगी।
यह घोषणा अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने की। उन्होंने बताया कि ये नए केंद्र बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस में शुरू किए गए हैं। जल्द ही लॉस एंजिल्स में भी एक और केंद्र खोला जाएगा।
Announcing major expansion of our Consular Services in USA beginning August 01, 2025. Here is a message from Ambassador Vinay Kwatra about this expansion and the positive changes it would bring to our service delivery. pic.twitter.com/w35fakWDTo
— India in USA (@IndianEmbassyUS) July 31, 2025
राजदूत क्वात्रा ने कहा, "1 अगस्त 2025 से हमारे वाणिज्य दूतावास सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार किया गया है। इससे सेवा वितरण में सकारात्मक बदलाव आएगा और प्रवासी भारतीयों को बड़ी राहत मिलेगी।"
एक बड़ी सुविधा यह भी है कि अब ये केंद्र शनिवार को भी खुले रहेंगे। इससे वीकेंड पर भी लोग पासपोर्ट, वीजा, OCI, और अन्य कांसुलर सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हालांकि, कुछ विशेष सेवाएं अब भी दूतावास परिसर से ही उपलब्ध होंगी, लेकिन अधिकतर आम सेवाएं अब इन नए केंद्रों से मिल सकेंगी।
राजदूत ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में लोगों के बीच संपर्क अहम है। बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो पूर्ण वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना प्रधानमंत्री द्वारा पहले ही घोषित की जा चुकी है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मज़बूत होंगे।
भारतीय दूतावास ने सभी प्रवासियों से अपनी वेबसाइट पर जानकारी चेक करते रहने की सलाह दी है, ताकि वे नई सेवाओं और केंद्रों के बारे में अपडेट रह सकें।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका में लगभग 54 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें 20.7 लाख प्रवासी भारतीय (NRI) शामिल हैं। भारतीय प्रवासी अमेरिका में तीसरा सबसे बड़ा एशियाई समुदाय हैं और भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने बेंगलुरु में अपना नया वाणिज्य दूतावास शुरू किया था, जो भारत में अमेरिका का पांचवां दूतावास है।
