Good News: अमेरिका में भारतीयों के लिए बड़ी सुविधा- 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खुले

India has started 8 new consulate application centers (Indian Consular Application Centers) in America.
X

भारत ने अमेरिका में 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र शुरू किए हैं। 

भारत ने अमेरिका में 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खोले हैं। बोस्टन, डलास, डेट्रॉइट सहित कई शहरों में अब भारतीयों को मिलेगी और सुलभ कांसुलर सेवा। जानिए विस्तार से।

भारतीय प्रवासियों के लिए राहतभरी खबर है। भारत ने अमेरिका में 8 नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (Indian Consular Application Centres) शुरू किए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से अब भारतीयों को कांसुलर सेवाएं पहले से अधिक तेज़ और सुलभ तरीके से मिल सकेंगी।

यह घोषणा अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने की। उन्होंने बताया कि ये नए केंद्र बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस में शुरू किए गए हैं। जल्द ही लॉस एंजिल्स में भी एक और केंद्र खोला जाएगा।

राजदूत क्वात्रा ने कहा, "1 अगस्त 2025 से हमारे वाणिज्य दूतावास सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार किया गया है। इससे सेवा वितरण में सकारात्मक बदलाव आएगा और प्रवासी भारतीयों को बड़ी राहत मिलेगी।"

एक बड़ी सुविधा यह भी है कि अब ये केंद्र शनिवार को भी खुले रहेंगे। इससे वीकेंड पर भी लोग पासपोर्ट, वीजा, OCI, और अन्य कांसुलर सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

हालांकि, कुछ विशेष सेवाएं अब भी दूतावास परिसर से ही उपलब्ध होंगी, लेकिन अधिकतर आम सेवाएं अब इन नए केंद्रों से मिल सकेंगी।

राजदूत ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में लोगों के बीच संपर्क अहम है। बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो पूर्ण वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना प्रधानमंत्री द्वारा पहले ही घोषित की जा चुकी है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मज़बूत होंगे।

भारतीय दूतावास ने सभी प्रवासियों से अपनी वेबसाइट पर जानकारी चेक करते रहने की सलाह दी है, ताकि वे नई सेवाओं और केंद्रों के बारे में अपडेट रह सकें।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका में लगभग 54 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें 20.7 लाख प्रवासी भारतीय (NRI) शामिल हैं। भारतीय प्रवासी अमेरिका में तीसरा सबसे बड़ा एशियाई समुदाय हैं और भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने बेंगलुरु में अपना नया वाणिज्य दूतावास शुरू किया था, जो भारत में अमेरिका का पांचवां दूतावास है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story