US Shooting News: जॉर्जिया में घरेलू विवाद में चली गोलियां, भारतीय नागरिक समेत 4 की मौत; दूतावास ने जताया शोक

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में घरेलू विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में भारतीय मूल के चार लोगों की मौत हो गई।
US Shooting News: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक भयावह घरेलू गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। इस घटना में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने की पुष्टि के बाद अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
भारतीय दूतावास का आधिकारिक बयान
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में कहा कि वह इस दुखद घटना से बेहद आहत है। दूतावास के अनुसार, यह वारदात कथित रूप से पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
We are deeply grieved by a tragic shooting incident linked to an alleged family dispute, in which an Indian national was among the victims. The alleged shooter has been arrested, and all possible assistance is being extended to the bereaved family.@MEAIndia @IndianEmbassyUS
— India in Atlanta (@CGI_Atlanta) January 23, 2026
रात में हुई गोलीबारी, चारों की मौके पर मौत
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे लॉरेंसविल इलाके के ब्रुक आइवी कोर्ट में हुई। 'गोली चलने' की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक घर के अंदर चार वयस्कों को गोली लगी अवस्था में पाया गया। सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक सभी भारतीय मूल के बताए जा रहे हैं।
STORY | Indian national among 4 dead in shooting linked to family dispute in US
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2026
An Indian national was among the victims of a shooting incident linked to an alleged family dispute in the US state of Georgia, according to the Indian mission in Atlanta.
READ:… pic.twitter.com/JrWcO4nz3a
बच्चों की सूझबूझ से बची जान
घटना के समय घर में तीन छोटे बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी शुरू होते ही बच्चों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को एक अलमारी में छिपा लिया। इसी दौरान एक बच्चे ने 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिससे समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच सकी।
कुत्ता दस्ता लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तब आरोपी की कार घर के बाहर खड़ी मिली। सुरक्षा को देखते हुए K-9 यूनिट की मदद ली गई। कुछ ही देर में पुलिस डॉग ने आरोपी को पास के जंगलनुमा इलाके से ढूंढ निकाला और बिना किसी संघर्ष के उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी और मृतकों की पहचान
पुलिस ने आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में की है, जो अटलांटा का निवासी है। उस पर हत्या, फेलोनी मर्डर, बच्चों के प्रति क्रूरता समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतकों में उसकी पत्नी मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरिश चंदर (38) शामिल हैं।
घरेलू विवाद से शुरू हुई घटना
जांच में सामने आया है कि घटना से पहले आरोपी और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ लॉरेंसविल स्थित रिश्तेदारों के घर पहुंचे, जहां बाद में यह खौफनाक वारदात हुई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
