US: अमेरिका के डलास में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Indian student shot dead in Dallas us
X

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के डलास (Dallas) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। हैदराबाद के रहने वाले 27 वर्षीय भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल (Chandrashekar Pole) की एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर...

Indian student shot dead in US: अमेरिका के डलास (Dallas, US) से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल (Chandrashekar Pole) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र मूल रूप से हैदराबाद (Hyderabad) का रहने वाला था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रशेखर पोल डलास के एक गैस स्टेशन (Gas Station) पर रात में काम कर रहे थे, तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई।


चंद्रशेखर ने भारत में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई की थी और साल 2023 में डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) में उच्च अध्ययन के लिए अमेरिका गए थे। उन्होंने छह महीने पहले ही अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी और फुल-टाइम नौकरी की तलाश कर रहे थे। इस बीच वह आर्थिक रूप से खुद को संभालने के लिए पार्ट-टाइम गैस स्टेशन पर काम कर रहे थे।


पीड़ित परिवार से मिले BRS विधायक

घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक टी. हरीश राव (T Harish Rao) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

परिवार ने सरकार लगाई मदद की गुहार

मृतक के परिवार ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए। विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हरियाणा के एक शख्स की भी अमेरिका में हत्या

पिछले महीने भी डलास में एक गोलीबारी की घटना हुई थी, जब अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) केंद्र पर फायरिंग हुई थी। वहीं, हाल ही में हरियाणा के एक युवक की भी अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब उसने एक व्यक्ति को सड़क पर पेशाब करने से रोका था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story