US attack On Iran: ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिका में हाई अलर्ट, खामेनेई और ट्रंप आमने-सामने

ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के बाद अमेरिका में हाई अलर्ट।
US attack On Iran: अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान पर एयरस्ट्राइक की पुष्टि की है। इसके बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लॉस एंजेलिस जैसे बड़े अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां संभावित ईरानी जवाबी हमलों को लेकर सतर्क हो गई हैं।
NYPD और MPD ने बढ़ाई सुरक्षा
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने कहा कि वह ईरान में हो रही घटनाओं की लगातार निगरानी कर रहा है और शहर के धार्मिक और कूटनीतिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन डीसी की मेट्रोपॉलिटन पुलिस (MPD) ने भी अपने स्तर पर सतर्कता बरती है और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लॉस एंजेलिस में भी अलर्ट
लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने कहा कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता के तहत पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, विशेषकर पूजा स्थलों और सामुदायिक इलाकों में।
ईरान ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी दी है कि अमेरिका को इससे कहीं अधिक बड़ा नुकसान झेलना होगा। ईरानी सरकारी टीवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चेतावनी दी कि अब वेस्ट एशिया में हर अमेरिकी नागरिक और सैन्य ठिकाना लक्ष्य बनेगा।

ट्रंप ने ईरान को चेताया
ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर ईरान ने अमेरिका पर कोई भी जवाबी हमला किया, तो उसे आज रात के हमले से कहीं बड़ा प्रहार झेलना होगा।"
