F-35B Fighter Jet: 23 दिन बाद हटाया गया ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट, UK से पहुंची इंजीनियरों की टीम

ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट 23 दिन बाद केरल एयरपोर्ट से हटाया गया
F-35B Fighter Jet: ब्रिटेन की रॉयल नेवी का एडवांस्ड F-35B लाइटनिंग फाइटर जेट को आखिरकार रविवार (6 जुलाई) को थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से हटाया गया। यह विमान 23 दिनों से वहीं खड़ा था। अब इसे मरम्मत के लिए MRO (मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉल) सुविधा में ले जाया गया है।
ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम विशेष उपकरणों के साथ रविवार को RAF A400M एयरक्राफ्ट से केरल पहुंची। इसके बाद F-35B जेट को निर्धारित स्थान पर खींचकर ले जाया गया, जहां अब तकनीकी जांच और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
क्यों हुआ था आपात लैंडिंग?
14 जून को खराब मौसम और समुद्री स्थिति के चलते यह फाइटर जेट अपने कैरियर HMS Prince of Wales पर वापस नहीं लौट सका और मजबूरी में थिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Stranded F-35B British fighter jet being moved to the hangar from its grounded position.
— ANI (@ANI) July 6, 2025
A team of technical experts on board the British Royal Air Force Airbus A400M Atlas arrived at the Thiruvananthapuram International Airport to assess the… pic.twitter.com/bL9pGrJzIs
क्या बोले ब्रिटिश अधिकारी?
ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, "UK ने भारतीय अधिकारियों की मदद से MRO सुविधा में विमान को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इंजीनियरिंग टीम आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंच गई है और मरम्मत की प्रक्रिया तय प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दी गई है।"
उच्चायोग ने यह भी कहा कि भारत सरकार और एयरपोर्ट अधिकारियों के सहयोग के लिए वे आभारी हैं।
F-35B फाइटर जेट क्यों है खास?
F-35B विमान $110 मिलियन (लगभग ₹900 करोड़) की लागत वाला फाइटर जेट है। यह दुनिया का एकमात्र फिफ्थ जनरेशन जेट है जो शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग की क्षमता रखता है।