U-turn on Epstein files: डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन्स से कहा-दस्तावेज सार्वजनिक करें

Donald Trump
X

Donald Trump 

(एपी सिंह ) U-turn on Epstein files : अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा यू-टर्न देखने को मिला है। अब तक जफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट्स की साजिश बताते रहे हैं, लेकिन वह अब खुद रिपब्लिकन सांसदों से आग्रह कर रहे हैं कि वे इन फाइलों को जारी करने के पक्ष में मतदान करें। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि रिपब्लिकनों को इस प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि छिपाने के लिए कुछ नहीं है और अब डेमोक्रेट्स के झूठे अभियान से आगे बढ़ने का समय है।

यह रुख इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी सप्ताह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में वोटिंग होने वाली है, जिसके माध्यम से न्याय विभाग को एप्स्टीन मामले की सभी फाइलें सार्वजनिक करने का आदेश देने की कोशिश की जाएगी। जेफ्री एप्स्टीन एक कुख्यात वित्तपोषक थे, जिन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोप हैं। उनकी फाइलों में कई बड़े राजनीतिक और कारोबारी नाम शामिल होने की संभावना बताई जाती है।

इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी और डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने बड़ी भूमिका निभाई है। दोनों ने मिलकर पर्याप्त हस्ताक्षर जुटाए जिससे इस मुद्दे पर प्रतिनिधि सभा में वोटिंग होने वाली है। मैसी और खन्ना का कहना है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी बड़ा समर्थन मिल रहा है और बिल पास होने की पूरी उम्मीद है। मैसी का अनुमान है कि 100 या इससे भी अधिक रिपब्लिकन सांसद ट्रंप की पिछली आपत्तियों को दरकिनार कर इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस कानून के लिए वीटो-प्रूफ बहुमत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की रोक लगाया जाना संभव न रहे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन नेतृत्व भी इस बात के लिए तैयार हो रहा है कि बड़ी संख्या में उनके सांसद ट्रंप के विपरीत जाकर इस बिल का समर्थन कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अचानक बदले हुए रुख ने अमेरिकी राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। इस मुद्दे पर होने वाली वोटिंग तय करेगी कि वर्षों से रहस्य में ढकी ये फाइलें आखिरकार जनता के सामने आएंगी या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story