Trump Jinping Meeting: बुसान एयरपोर्ट पर 100 मिनट चली ट्रंप-जिनपिंग की मीटिंग,टैरिफ से लेकर TikTok तक हुई बातचीत

बुसान एयरपोर्ट पर 100 मिनट चली ट्रंप-जिनपिंग की मीटिंग,टैरिफ से लेकर TikTok तक हुई बातचीत
X
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच गुरुवार को साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट बातचीत हुई।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को दक्षिण कोरिया के बुसान एयरपोर्ट पर बैठक हुई। यह मुलाकात छह साल बाद हुई। दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की बातचीत थी।

बिज़ी शेड्यूल के चलते दोनों नेताओं की मुलाकात एयरपोर्ट लाउंज में ही आयोजित की गई, इसके बावजूद बातचीत का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा रहा। ट्रंप और जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का स्वागत किया और मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए।

ट्रेड डील पर हो सकती है बड़ी घोषणा

बैठक से पहले ही ट्रंप ने संकेत दिए थे कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील आज ही साइन हो सकती है। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से शानदार संबंध रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह मुलाकात बेहद सफल होगी।” उन्होंने आगे कहा, शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वार्ताकार हैं, ये अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।

बुसान एयरपोर्ट बना वैश्विक राजनीति का केंद्र

यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब दुनिया भर की नज़रें अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और भू-राजनीतिक टकराव पर टिकी हैं। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें व्यापार, टैरिफ, और तकनीकी सहयोग से जुड़े कई अहम विषय शामिल थे।

एशिया दौरे के बाद ट्रंप अमेरिका रवाना

बुसान में हुई मुलाकात के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने एशिया दौरे को समाप्त कर एयर फोर्स वन से अमेरिका लौट गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी जिनपिंग के साथ बैठक “बेहद सकारात्मक” रही और दोनों देशों के बीच “नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं।”

विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात यूएस-चाइना रिश्तों में नई दिशा तय कर सकती है, जो लंबे समय से व्यापार युद्ध, टैरिफ विवाद और राजनीतिक मतभेदों से प्रभावित रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story