Trump Jinping Meeting: बुसान एयरपोर्ट पर 100 मिनट चली ट्रंप-जिनपिंग की मीटिंग,टैरिफ से लेकर TikTok तक हुई बातचीत

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को दक्षिण कोरिया के बुसान एयरपोर्ट पर बैठक हुई। यह मुलाकात छह साल बाद हुई। दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की बातचीत थी।
बिज़ी शेड्यूल के चलते दोनों नेताओं की मुलाकात एयरपोर्ट लाउंज में ही आयोजित की गई, इसके बावजूद बातचीत का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा रहा। ट्रंप और जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का स्वागत किया और मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए।
.@POTUS shakes hands with China's President Xi after their historic meeting in South Korea. pic.twitter.com/O3DOxWIJ7d
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 30, 2025
ट्रेड डील पर हो सकती है बड़ी घोषणा
बैठक से पहले ही ट्रंप ने संकेत दिए थे कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील आज ही साइन हो सकती है। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से शानदार संबंध रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह मुलाकात बेहद सफल होगी।” उन्होंने आगे कहा, शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वार्ताकार हैं, ये अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।
बुसान एयरपोर्ट बना वैश्विक राजनीति का केंद्र
यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब दुनिया भर की नज़रें अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और भू-राजनीतिक टकराव पर टिकी हैं। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें व्यापार, टैरिफ, और तकनीकी सहयोग से जुड़े कई अहम विषय शामिल थे।
.@POTUS boards Air Force One and prepares for the long journey home after a remarkable trip to Asia.
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 30, 2025
This week, @POTUS secured billions in new investment, ended a war, inked multiple trade/minerals deals, met with President Xi, and more.
He never stops working for US. pic.twitter.com/Vj9sHMyCk5
एशिया दौरे के बाद ट्रंप अमेरिका रवाना
बुसान में हुई मुलाकात के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने एशिया दौरे को समाप्त कर एयर फोर्स वन से अमेरिका लौट गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी जिनपिंग के साथ बैठक “बेहद सकारात्मक” रही और दोनों देशों के बीच “नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात यूएस-चाइना रिश्तों में नई दिशा तय कर सकती है, जो लंबे समय से व्यापार युद्ध, टैरिफ विवाद और राजनीतिक मतभेदों से प्रभावित रहे हैं।
