अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, बोले- 48 घंटे में बंधकों के शव लौटाओ, वरना करेंगे कार्रवाई

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात हमास संगठन को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमास को तुरंत मृत बंधकों के शव लौटाने शुरू करने होंगे, जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शांति वार्ता में शामिल अरब देश कार्रवाई कर सकते हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा-“हमास को मृत बंधकों के शव, जिनमें दो अमेरिकी भी शामिल हैं, जल्द लौटाने होंगे। कुछ शवों तक पहुंचना मुश्किल है, लेकिन कई ऐसे हैं जिन्हें वे तुरंत लौटा सकते हैं, फिर भी किसी कारण से वे ऐसा नहीं कर रहे।”राष्ट्रपति ने आगे कहा,“आने वाले 48 घंटे में देखते हैं वे क्या करते हैं। मैं इसे बहुत करीब से देख रहा हूं।”
“We have a very strong PEACE in the Middle East, and I believe it has a good chance of being EVERLASTING. Hamas is going to have to start returning the bodies of the deceased hostages, including two Americans, quickly…” - President Donald J. Trump pic.twitter.com/bz90dkmV3D
— The White House (@WhiteHouse) October 25, 2025
हमास के पास अब भी 13 शव बाकी
रिपोर्ट के अनुसार, गाजा से सभी जीवित बंधकों को रिहा किया जा चुका है, लेकिन अब भी 13 मृत बंधकों के शव हमास के पास हैं। ट्रंप ने कहा कि जब तक हमास अपने दायित्व पूरे नहीं करता, “दोनों पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार” की नीति लागू नहीं होगी।
ट्रंप की क़तर अमीर से मुलाकात
इस बयान से कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने क़तर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। यह मुलाकात एयर फ़ोर्स वन विमान में दोहा में हुई। ट्रंप ने कहा,“अमीर दुनिया के महान नेताओं में से एक हैं… और प्रधानमंत्री मेरे अच्छे मित्र हैं।” इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा शांति समझौते और बंधकों की वापसी पर चर्चा की।
शवों की खोज में जुटी टीमें
अमेरिकी प्रस्तावित युद्धविराम समझौते के तहत, हमास अब तक 28 में से 15 शव लौटा चुका है। संगठन का कहना है कि कुछ शवों तक पहुंचने के लिए “विशेष उपकरण और भारी प्रयास” की आवश्यकता है। इसी बीच, इज़राइल ने एक मिस्री टीम को गाज़ा में प्रवेश की अनुमति दी है, ताकि शवों को खोजने में मदद मिल सके।
