India-US relation: भारत पर डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान, कहा- मोदी ने मुझे खुश करने के लिए रूस से तेल खरीद कम किया

trump-threatens-higher-tariffs-india-russia-oil-imports
X

रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमिरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। 

रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। पीएम मोदी की तारीफ के साथ ट्रंप ने व्यापारिक दबाव भी बनाया। पूरी खबर पढ़ें।

Donald Trump’s Tariff Threat To India: रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमिरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। ट्रंप ने खुलकर कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका भारत पर टैरिफ जल्द ही बढ़ा सकता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत-अमेरिका संबंधों और वैश्विक ऊर्जा राजनीति पर सबकी नजर टिकी हुई है।

ट्रंप बोले – टैरिफ बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि भारत रूस के साथ व्यापार करता है और अमेरिका इस पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो अमेरिका भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) बहुत जल्दी बढ़ा सकता है। ट्रंप का यह बयान वैश्विक व्यापार में एक सख्त संकेत माना जा रहा है।

पीएम मोदी की तारीफ भी की

टैरिफ की धमकी के साथ-साथ ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं और यह अच्छी तरह जानते हैं कि अमेरिका इस मुद्दे से खुश नहीं है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि भारत ने कुछ फैसले अमेरिका को संतुष्ट करने के इरादे से लिए थे।

रूस से तेल आयात बना विवाद की जड़

यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बावजूद भारत रूस से रियायती दरों पर कच्चा तेल खरीद रहा है। भारत का तर्क है कि यह कदम उसकी ऊर्जा सुरक्षा और घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जबकि अमेरिका इसे प्रतिबंधों की भावना के खिलाफ मानता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story