Trump Tariff: ट्रंप की भारत को धमकी, कहा- अगले 24 घंटे में टैरिफ बढ़ाऊंगा

Trump says may substantially raise tariffs on India in next 24 hours
X

ट्रंप ने अगले 24 घंटे में भारत के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाऊंगा।

Trump India Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को ''काफी हद तक'' बढ़ा सकते हैं। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार तो करता है, लेकिन बदले में बराबर व्यापारिक अवसर नहीं देता।

ट्रंप ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, लेकिन मैं इसे अगले 24 घंटों में और बढ़ा सकता हूं। वे रूसी तेल खरीदकर युद्ध को फंड कर रहे हैं, और अगर ऐसा होता रहा तो मैं खुश नहीं रहूंगा।"

भारत का मुंहतोड़ जवाब

ट्रंप के बयान के बाद भारत सरकार ने अमेरिका को करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि "भारत के आयात आवश्यक हैं ताकि देशवासियों को सस्ते और स्थिर ऊर्जा स्रोत मिल सकें।"

एमईए ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद भी रूस से व्यापार कर रहे हैं, जबकि भारत के लिए यह एक “राष्ट्रीय आवश्यकता” है।

रूस भी आया भारत के समर्थन में

रूस ने ट्रंप की इस धमकी की आलोचना करते हुए कहा कि भारत के साथ इस तरह के व्यवहार को वह सीधे मास्को के खिलाफ धमकी के रूप में देखेगा। रूस ने इसे अपने व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ "अवांछनीय दबाव" करार दिया।

अमेरिका क्यों भारत से हुआ आगबबूला?

विश्लेषकों का मानना है कि भारत की BRICS में सक्रिय भूमिका और रूस से ऊर्जा व रक्षा उत्पादों की खरीद अमेरिका को खल रही है। यही वजह है कि ट्रंप प्रशासन बार-बार भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story