100 मिनट की बातचीत में बड़ा फैसला: ट्रम्प ने टैरिफ घटाया, अब चीन खरीदेगा अमेरिकी सोयाबीन!

ट्रम्प ने टैरिफ घटाया, अब चीन खरीदेगा अमेरिकी सोयाबीन!
X
ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण चीन ने मई में अमेरिकी सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था। इसके चलते अमेरिका के किसानों के पास अरबों डॉलर की बेच न पाई फसलें पड़ी थीं और कई किसान ट्रम्प की नीतियों पर सवाल उठाने लगे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच गुरुवार को अहम मुलाकात हुई। साउथ कोरिया के बुसान में तकरीबन 100 मिनट बातचीत हुई है। बिजी शेड्यूल के चलते दोनों नेताओं की मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई। ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया से रवाना होने के बाद जानकारी दी कि चीन पर फेंटानाइल से जुड़ा 10% टैरिफ कम किया गया है।

ट्रम्प ने चीन पर फेंटानाइल से जुड़ा 10% टैरिफ कम किया, ट्रम्प ने कहा है कि चीन पर लगाए गए फेंटानाइल से जुड़े टैरिफ को 20% से घटाकर 10% किया जा रहा है। यह फैसला उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद लिया गया।

ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया से रवाना होने के बाद एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा,“जैसा कि आप जानते हैं, फेंटानिल की वजह से मैंने चीन पर 20% का टैरिफ लगाया था। यह बहुत बड़ा टैरिफ था। अब मैंने इसे 10% कर दिया है, जो तुरंत लागू होगा।” ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि शी जिनपिंग अमेरिका में फेंटानिल की वजह से हो रही मौतों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

ट्रम्प बोले- चीन बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदेगा

ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई अहम बातचीत में कई बड़े मुद्दों पर सहमति बनी है। इनमें सबसे सोयाबीन की खरीद अहम है।

ट्रम्प ने बताया कि चीन बड़ी मात्रा में सोयाबीन और दूसरे अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद तुरंत शुरू करेगा। उन्होंने यह बयान गुरुवार को बुसान से रवाना होने के बाद एयर फोर्स वन विमान पर मीडिया से बात करते हुए दिया।

ट्रम्प बोले- जिनपिंग से मुलाकात सफल रही

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई अपनी मुलाकात की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है, और उन्होंने शी जिनपिंग को ‘एक महान नेता’ बताया। ट्रम्प ने कहा- अगर इस बैठक को 0 से 10 के पैमाने पर आंका जाए और 10 सबसे अच्छा माना जाए, तो मैं इसे 12 दूंगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच का रिश्ता बहुत अहम है।

बता दें, कि ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण चीन ने मई में अमेरिकी सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था। इसके चलते अमेरिका के किसानों के पास अरबों डॉलर की बेच न पाई फसलें पड़ी थीं और कई किसान ट्रम्प की नीतियों पर सवाल उठाने लगे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story