NATO समिट 2025: ईरान पर डोनाल्ड ट्रम्प का नरम रुख, नेतन्याहू के समर्थन में दिया बड़ा बयान

Donald Trump in NATO Summit 2025
Donald Trump on Iran -Israeli war: NATO समिट 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ईरान ने हालिया युद्ध में बहादुरी दिखाई है और अमेरिका उसका तेल कारोबार रोक सकता है, लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहते। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईरान को आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए ऑयल एक्सपोर्ट की जरूरत है। अगर चीन उससे तेल खरीदता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं।
ईरान-अमेरिका के बीच संभावित वार्ता
ट्रम्प ने मीडिया को जानकारी दी कि अमेरिका और ईरान के बीच अगले हफ्ते सीधी बातचीत हो सकती है। यह बयान उस समय आया है, जब ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों की जंग के बाद हाल ही में सीजफायर लागू किया गया है।
व्हाइट हाउस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह बयान ईरान पर लगे प्रतिबंधों में किसी प्रकार की छूट नहीं है, लेकिन ट्रम्प के इस नरम रुख को राजनयिक प्रयासों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
नेतन्याहू के खिलाफ केस खत्म करने की मांग
ट्रम्प ने इजराइल की न्यायपालिका से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मुकदमे रद्द करने की मांग की है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर लिखा कि नेतन्याहू इजराइल के सबसे महान नेताओं में से एक हैं। उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई न्याय के नाम पर मजाक है। डोनाल्ड ट्रम्प- अमेरिका ने इजराइल को बचाया है, अब हम नेतन्याहू को बचाएंगे।
ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर भ्रम और खुफिया रिपोर्ट
ट्रम्प ने पहले दावा किया था कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है, लेकिन NATO समिट में उन्होंने कहा, खुफिया जानकारी अभी अनिश्चित है। ट्रुथ सोशल पर दोबारा लिखा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम दशकों पीछे चला गया है। हालांकि, पेंटागन रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी हमले की आशंका के चलते संवेदनशील सामग्री पहले ही हटा ली थी।
