ब्राजील पर 50%, इराक-श्रीलंका पर 30%: डोनाल्ड ट्रंप ने 22 देशों पर लगाया टैरिफ, जानें भारत पर क्या होगा असर?

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका: US की अपील कोर्ट ने टैरिफ को बताया गैरकानूनी
X

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका: US की अपील कोर्ट ने टैरिफ को बताया गैरकानूनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील समेत 22 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। देखें पूरी सूची।

Donald Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (10 जुलाई) को बड़ा ऐलान करते हुए ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने ईरान, श्रीलंका और फिलीपींस समेत 22 देशों के उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ब्राजील के भारी टैरिफ के पीछे मुख्य वजह पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे को बताया है। इसे 'राजनीतिक बदले की कार्रवाई' और 'विच हंट' कहा।

ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की है। ट्रुथ पर पत्र जारी कर बताया कि बोल्सोनारो एक सम्मानित नेता हैं। उनके खिलाफ जो मुकदमा चल रहा है, वह ब्राजील की वैश्विक छवि को धूमिल कर रहा है। इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।

बोल्सोनारो पर क्या हैं आरोप?

  • ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 8 जनवरी 2023 को हुए दंगों को लेकर बोल्सोनारो पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है। ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भविष्य के चुनावों में हिस्सा लेने से रोक दिया है।
  • ट्रंप ने इस कार्रवाई को 'लोकतंत्र पर हमला' करार देते हुए कहा, "ब्राजील में फ्री इलेक्शन खतरे में हैं और अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी सेंसर की जा रही है।

1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त 2025 से ब्राजील से आने वाले सभी उत्पादों पर 50% टैरिफ लगेगा। उन्होंने इराक, लीबिया, श्रीलंका, ब्रुनेई, मोल्दोवा, फिलीपींस, अल्जीरिया जैसे 7 अन्य देशों पर अलग-अलग टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। सोमवार को उन्होंने बांग्लादेश, जापान, दक्षिण कोरिया सहित 14 देशों पर 25% से 40% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

  • इराक, लीबिया, अल्जीरिया, श्रीलंका: 30%
  • ब्रुनेई, मोल्दोवा: 25%
  • फिलीपींस: 20%

US Tariff List 2025: किस देश पर कितना टैरिफ, देखें सूची


डोनाल्ड ट्रंप क्यों लगा रहे टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि टैरिफ लगाने का उद्देश्य अमेरिका के साथ इन देशों का व्यापार असंतुलन सुधारना है। बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, मेरे पहले कार्यकाल में रिकॉर्ड स्तर पर टैरिफ इकट्ठा हुए, लेकिन महंगाई नहीं थी। US का वह सबसे सफल आर्थिक समय था। उन्होंने दावा किया कि 100 अरब डॉलर से ज्यादा के टैरिफ जमा हो चुके हैं। कई देश निष्पक्ष व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं।

भारत के साथ ट्रेड डील संभव
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच जल्द व्यापार समझौते की संभावना जताई है। दोनों देश 2030 तक 500 अरब डॉलर की ट्रेड डील करना चाहते हैं। भारत जहां टैक्सटाइल एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। वहीं अमेरिका अपने कृषि उत्पाद, मेडिकल उपकरण और इंडस्ट्रियल सामान भारत में बेचना चाहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story