मिस्र में शांति सम्मेलन: डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, बोले- “गाजा में युद्ध अब समाप्त हुआ"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि “गाजा में युद्ध अब समाप्त हो गया है।” इसके बाद वे मिस्र के लिए रवाना हुए, जहां सोमवार को गाजा में शांति स्थापित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन दो साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से हो रहा है।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बड़ी शांति पहल है। उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास पर दबाव डालकर 20 बिंदुओं वाला शांति समझौता करवाया है। शर्म अल-शेख में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले, ट्रंप इजराइल रुकेंगे, जहां वे नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और इजराइली संसद, नेसेट, को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को गाजा में संघर्ष विराम लागू होने के बाद, हमास ने शेष इजराइली बंधकों को रिहा करने का वादा किया है। सोमवार को रेड क्रॉस की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने गाजा से इजराइल पर हमला किया था। इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बनाया गया था। जवाबी कार्रवाई में इजराइल के हमलों में गाजा में अब तक लगभग 67,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
Donald Trump is on the way to the Middle East, ahead of the Hamas hostage release, and has said that the war in Gaza is "over".
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) October 13, 2025
Speaking on rebuilding Gaza, Trump said, "You have to get people taken care of first — but it's going to start, really, essentially immediately... Over… pic.twitter.com/jaRSNUOXCW
ट्रंप के 20 बिंदुओं वाले शांति प्रस्ताव में मिस्र, कतर और तुर्किये ने मध्यस्थता की, जबकि अमेरिका की ओर से जेरेड कुशनर सहित कई अधिकारी शामिल रहे।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से कीर्ति वर्धन सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि गाजा और इजराइल दोनों के लोग इस समझौते से खुश हैं। उन्होंने कहा, “पहली बार दोनों पक्ष जश्न मना रहे हैं।”मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने भी इस समझौते पर भरोसा जताया। समझौते के अगले चरण में हमास को अपने हथियार डालने होंगे।
ट्रंप की योजना के तहत, उनकी अध्यक्षता में एक शांति बोर्ड गाजा के स्थिरीकरण और पुनर्निर्माण की निगरानी करेगा। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइली हमलों में गाजा का 80 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो चुका है। इस पुनर्निर्माण का नेतृत्व ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर करेंगे।
समझौते के तहत हमास अब गाजा के शासन में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। इसके बजाय योग्य फिलिस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक समूह प्रशासन संभालेगा।
एयर फोर्स वन में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “पहले लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, और यह काम तुरंत शुरू होगा।” संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइल ने गाजा में राहत सामग्री की अनुमति दे दी है। भोजन, दवाइयां और तंबू लेकर कई ट्रक गाजा पहुंच चुके हैं।
