One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट से पास हुआ ट्रंप का विवादित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', एलन मस्क बोले- नई पार्टी बनाऊंगा

trump-big-beautiful-bill-passed-elon-musk-reaction
X

अमेरिका की सीनेट से डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ।

अमेरिका की सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास कर दिया है। एलन मस्क ने इसका विरोध करते हुए कहा था- अगर बिल पास हुआ तो अगली सुबह नई पार्टी बना दूंगा।

One Big Beautiful Bill Passed In US: अमेरिका की सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित बजट और टैक्स कटौती से जुड़े ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को सिर्फ एक वोट के अंतर से पास कर दिया है। 940 पेज का यह बिल ट्रंप की नीति का सबसे बड़ा और विवादास्पद हिस्सा माना जा रहा है।

बिल के पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट पड़े थे, जिसके बाद उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डालकर इसे पास करा दिया।

क्या है इस 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' में?

  • $4.5 ट्रिलियन की टैक्स कटौती, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल की कटौती को आगे बढ़ाएगी।
  • $150 बिलियन का रक्षा खर्च बढ़ाया गया है।
  • ट्रंप की अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन योजना को भी इस बिल से ताकत मिलेगी।
  • ग्रीन एनर्जी और EV टैक्स क्रेडिट्स पर खर्च कम किया जाएगा।
  • Medicaid हेल्थ प्रोग्राम में $1.2 ट्रिलियन की कटौती, जिससे करीब 8.6 मिलियन गरीब और दिव्यांग अमेरिकियों की स्वास्थ्य सुविधा छिन सकती है।

विपक्षी रुख और रिपब्लिकन विरोध

बिल का विरोध केवल डेमोक्रेट्स ने ही नहीं किया, बल्कि तीन रिपब्लिकन सीनेटर – थॉम टिलिस, सुसान कॉलिन्स और रैंड पॉल ने भी इसके खिलाफ वोट दिया। इसके बावजूद बिल पास हो गया। बिल अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा, जहां डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन इसे चुनौती दे सकते हैं, खासकर हेल्थ और फूड एड में कटौती को लेकर।

एलन मस्क ने बिल का किया विरोध

टेस्ला और एक्स (X) के मालिक एलन मस्क ने इस बिल के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा, "अगर यह पागलपन भरा खर्च वाला बिल पास हुआ, तो अगले ही दिन मैं नई- 'अमेरिका पार्टी' बना दूंगा। लोगों को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के अलावा एक नया विकल्प मिलना चाहिए।"

मस्क ने उन सांसदों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने सार्वजनिक रूप से खर्च कम करने की बात की, लेकिन इस बिल के पक्ष में वोट डाला। उन्होंने लिखा, "ऐसे सभी नेताओं को मैं अगले साल के चुनाव में हराकर ही दम लूंगा, चाहे इसके लिए मुझे अपनी पूरी ताकत क्यों न लगानी पड़े।"

ट्रंप ने दी थी 4 जुलाई तक की डेडलाइन

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को 4 जुलाई तक इस बिल को पास करने की समयसीमा दी थी। ट्रंप का मानना है कि यह बिल 'अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम' है।लेकिन आलोचकों के अनुसार यह कदम गरीबों और पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं को नुकसान पहुंचाने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story