भारत-रूस तेल विवाद: X के Fact Check से आगबबूला हुए पीटर नवारो, एलन मस्क को सुनाई खरी-खोटी, जानें पूरा मामला

Elon Musk और Peter Navarro (फाइल फोटो)
Peter navarro Vs elon musk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दावा किया कि भारत रूस से तेल सिर्फ मुनाफे के लिए खरीद रहा है और इसी से रूस की जंग मशीन चल रही है। लेकिन इस दावे पर X की कम्युनिटी नोट ने फैक्ट-चेक किया और साफ कर दिया कि भारत की ओर से रूस से तेल आयात का मकसद ऊर्जा सुरक्षा है, न कि किसी युद्ध को बढ़ावा देना।
फैक्ट-चेक में यह भी कहा गया कि भारत ने सस्ते दामों पर तेल खरीदना शुरू किया क्योंकि पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए थे। इतना ही नहीं, अमेरिका खुद भी रूस से कई जरूरी चीजें आयात करता है।
फैक्ट चेक को लेकर एलन मस्क पर भड़के नवारो
फैक्ट-चेक के बाद पीटर नवारो बुरी तरह भड़क गए और एलन मस्क पर ही निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर 'प्रचार' फैलने दिया जा रहा है। नवारो ने दोहराया कि भारत सिर्फ मुनाफाखोरी के लिए रूस का तेल खरीद रहा है। उन्होंने भारत पर अमेरिकी नौकरियां छीनने का भी आरोप लगाया।
Wow. @elonmusk is letting propaganda into people's posts. That crap note below is just that. Crap. India buys Russia oil solely to profiteer. It didn't buy any before Russia invaded Ukraine. Indian govt spin machine moving high tilt. Stop killing Ukranians. Stop taking… https://t.co/Uj1NMUrVOM
— Peter Navarro (@RealPNavarro) September 6, 2025
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क और पीटर नवारो आमने-सामने हुए हैं, इससे पहले भी नवारो और मस्क कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को निशाना बना चुके हैं।
पीटर नवारो के दावों को भारत ने बताया भ्रामक
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने पीटर नवारो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि ये बयान 'गलत और भ्रामक' हैं। उन्होंने दोहराया कि भारत-अमेरिका रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देश एक "आगे की सोच रखने वाली साझेदारी" बना रहे हैं।
