Tomorrowland फेस्टिवल से पहले बड़ा हादसा: भीषण आग से मेन स्टेज खाक; 18 जुलाई से होना था शुरू

टुमॉरोलैंड म्यूजिक फेस्टिवल में भीषण हादसा
Tomorrowland Fire broke out: दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में शुमार टुमॉरोलैंड (Tomorrowland) को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बेल्जियम में आयोजित होने वाले इस पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के मेन स्टेज पर बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब फेस्टिवल शुरू होने में महज दो दिन बाकी थे।
मंच बुरी तरह क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कोई हताहत की खबर नहीं है। घटना के समय मौके पर ऑडियंस मौजूद नहीं थी, लेकिन मंच बनाने वाले कुछ कर्मचारी वहां मौजूद थे। हालांकि, आपातकालीन टीमें पहले से ही स्थल पर मौजूद थीं जिन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की।#Tomorrowland how the fire started and ended 😢😩 pic.twitter.com/zcjMJBrncd
— *Sofia Svenskdotter* ☀️ (@prepasha) July 16, 2025
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग पर शाम 8 बजे के आसपास नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तब तक मंच को भारी नुकसान हो चुका था। सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें स्टेज को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। पास के इलाकों में धुएं की वजह से लोगों को दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी गई है।
आयोजकों ने जारी किया बयान
फेस्टिवल आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान साझा करते हुए कहा, "टुमॉरोलैंड मेन स्टेज पर एक गंभीर घटना और आग लगने के कारण, हमारे स्टेज को भारी नुकसान पहुंचा है।" उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बताते चलें, बेल्जियम में टुमॉरोलैंड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन पहले वीकेंड 18-20 जुलाई 2025 को और दूसरे वीकेंड: 25-27 जुलाई 2025 को होना निर्धारित था। लेकिन अब हादसे के बाद आयोजक इसपर अपडेट देंगे।
क्या है टुमॉरोलैंड फेस्टिवल?
Tomorrowland फेस्टिवल आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय म्यूजिक फेस्टिवल बन चुका है। ये 2005 में शुरू हुआ था। हर साल लाखों लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम पहुंचते हैं। इसबार शो में करीब 4 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद थी, लेकिन हादसे के बाद इसमें कुछ बदलाव आ सकते हैं।
