Dubai Air Show: भारतीय Tejas Fighter Jet Crash, पायलट की मौत; IAF ने जांच के आदेश दिए

Tejas Fighter Jet Crash dubai air show 2025
X

Tejas Fighter Jet Crash

Dubai Air Show 2025 में भारतीय LCA Tejas Fighter Jet क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। IAF ने हादसे की पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए।

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान (LCA Tejas) एरियल डेमो के दौरान क्रैश हो गया। विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया। भारतीय वायुसेना (IAF) ने पुष्टि की है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई।

IAF ने बयान जारी कर कहा, ''दुबई एयर शो में आज एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को गंभीर चोटें आईं और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई। भारतीय वायुसेना इस क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करती है और शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है।''

कैसे हुआ हादसा?

घटना 2:10 PM (लोकल टाइम) पर हुई। चश्मदीदों और वीडियो के अनुसार, तेजस अपने डेमो रूटीन के दौरान अचानक तेजी से नीचे गिर गया और किसी तरह का ग्लाइड या रिकवरी नहीं दिखा।


रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट Negative G-Force Turn से उबर नहीं पाए। तेजस ऐसे मैन्युवर्स करने में सक्षम विमान है, लेकिन इस बार रीकवरी असफल रही और विमान सीधे नीचे गिर गया।

हादसे के तुरंत बाद एयर शो साइट से काले धुएं का बड़ा गुबार उठता देखा गया, जिससे दर्शकों में अफरातफरी मच गई।

दुबई एयर शो के बीच दुखद घटना

दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े एविएशन इवेंट्स में से एक है। इसी सप्ताह कई बड़ी एयरलाइंस- जैसे Emirates और FlyDubai ने मल्टी-बिलियन डॉलर के ऑर्डर की घोषणाएँ की थीं। उसी कार्यक्रम के दौरान यह दुखद घटना हुई।

तेजस का दूसरा बड़ा हादसा

यह पिछले दो वर्षों में तेजस से जुड़ी दूसरी दुर्घटना है। मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस क्रैश हुआ था, लेकिन तब पायलट सुरक्षित इजेक्ट हो गया था।

उससे पहले तेजस के 23 साल के इतिहास में कोई क्रैश नहीं हुआ था।

क्या है LCA Tejas?

तेजस एक 4.5-जनरेशन मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे HAL ने विकसित किया है।

तेजस की विशेषताएं

  • हल्का और छोटा डिजाइन
  • एयर-डिफेंस, ऑफेंसिव सपोर्ट और क्लोज-कॉम्बैट मिशन की क्षमता
  • एडवांस Martin-Baker Zero-Zero Ejection Seat

यह सीट जीरो स्पीड और जीरो अल्टीट्यूड पर भी पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल सकती है, लेकिन इस हादसे में पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए।

भारत का तेजस प्रोग्राम

तेजस भारत की आत्मनिर्भर रक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है।

  • 2016: पहला तेजस स्क्वाड्रन ‘Flying Daggers’ शामिल हुआ
  • 2021: सरकार ने 83 तेजस Mk-1A का ऑर्डर दिया
  • 2024-25: डिलिवरी में देरी
  • सितंबर 2025: सरकार ने 97 और तेजस खरीदने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट HAL के साथ साइन किया

IAF की जांच शुरू

वायुसेना की टीम ने दुबई अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट निगेटिव जी-फोर्स मैन्युवर में तकनीकी या मानवीय त्रुटि की ओर संकेत करती है, लेकिन आधिकारिक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story